IND vs NZ: विराट ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, प्‍लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

मुंबई. लंबे इंतजार के बाद मुंबई टेस्‍ट की शुरुआत हो गई है. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. गीली आउटफील्‍ड की वजह से भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्‍ट के शुरुआती दिन पहले सत्र का खेल पूरी तरह धुल गया. यही वजह रही कि जो टॉस 9 बजे होना था वो 11.30 बजे मुमकिन हो पाया. खैर, अब प्‍लेइंग इलेवन पर आ जाते हैं. इस मैच से पहले ही दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिले है. टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं, जिसकी उम्‍मीद भी थी. वो इसलिए क्‍योंकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, अजिंक्‍य रहाणे और रवींद्र जडेजा चोट के चलते इस मैच से बाहर हो चुके हैं. ईशांत की जगह मोहम्‍मद सिराज, जडेजा की जगह जयंत यादव चुने गए हैं, जबकि विराट कोहली के इस मैच में वापसी की जगह रहाणे की गैरमौजूदगी से भर गई है.

 

केन विलियमसन भी बाहर
वहीं, न्‍यूजीलैंड के खेमे से भी प्‍लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन कोहनी में चोट के चलते इस टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं. उन्‍हें ये चोट साल की शुरुआत में लगी थी, लेकिन अब प्रैक्टिस के दौरान इसमें फिर से दर्द उभर आया जिसकी वजह से विलियमसन को मुंबई टेस्‍ट से बाहर बैठने का फैसला लेना पड़ा. उनकी जगह टॉम लाथम को टीम की कमान सौंपी गई है.

 

दो सेशन में 78 ओवरों का खेल

इससे पहले, अंपायरों ने सुबह 9.30 और 10.30 बजे पिच का मुआयना किया. दूसरे निरीक्षण के बाद टॉस 11.30 बजे कराने का फैसला लिया गया यानी पहले सत्र में कोई खेल नहीं हो सका और लंच जल्दी ले लिया गया. हालांकि शुक्रवार को बारिश तो नहीं आई लेकिन अंपायरों का कहना है कि पिछले दो दिन आई बारिश के चलते 30 गज का सर्कल और गेंदबाजों का रनअप मुख्य मसला है. अब 78 ओवरों का खेल कराने की कोशिश की जाएगी, जिसमें पहला सत्र 12.30 से 2.40 तक खेला जाएगा. इसके बाद 20 मिनट का टी-ब्रेक होगा और फिर दूसरा सत्र 3 से 5.30 बजे तक खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट कानपुर में हुआ था जो ड्रॉ रहा था.

 

दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन 
भारत : मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव. 

न्‍यूजीलैंड : विल यंग, टॉम लाथम, डैरिल मिचेल, रोस टेलर, हेनरी निकल्‍स, टॉम ब्‍लंडेल, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, विलियम समरवेल, काइल जैमीसन, टिम साउदी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share