दो सुपरओवर और रोहित शर्मा का टशन, जानिए भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच पिछली सीरीज का हाल

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. टी20 विश्व कप अब खत्म हो चुका है और भारतीय टीम के सामने अब न्यूजीलैंड की चुनौती सामने खड़ी है. ऑस्ट्रेलिया से टी20 विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पिछली बार टी20 सीरीज फरवरी 2020 में हुई थी. भारत न्यूजीलैंड के दौरे पर गया था. दोनों देशों ने उस दौरान पांच टी20 मुकाबले खेले थे. भारत ने न्यूजीलैंड को उसी के घर पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. उस सीरीज के दो लगातार मुकाबलों का फैसला सुपर ओवर में निकला था. आइए जानते हैं भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच पिछली सीरीज का हाल.

 

पहले टी20 में भारतीय बल्लेबाजों का रहा दबदबा
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलिन मुनरो और रॉस टेलर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 203 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की ताबड़तोड़ नाबाद 58 और 56 रनों की बदौलत चार विकेट खोकर लक्ष्य एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया.

दूसरे टी20 में भारतीय गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुए कीवी बल्लेबाज
दूसरे मैच में भी भारतीय गेंदबाजों के आगे कीवी बल्लेबाजों की एक न चली. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए और 20 ओवरों में केवल पांच विकेट खोकर भी सिर्फ 132 रन ही बना पाए. भारतीय टीम ने यह लक्ष्य आसानी से केएल राहुल की 57 रनों की पारी के चलते 17.3 ओवरों में हासिल कर सात विकेट से जीत दर्ज की.

 

तीसरे टी20 में रोहित रहे हीरो
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के तीसरे टी20 का फैसला सुपर ओवर से निकला. भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में रोहित शर्मा के 65 रनों की मदद से पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की 95 रनों की पारी के बावजूद छह विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी और मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया. सुपर ओवर में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने विलियमसन और मार्टिन गप्टिल की बल्लेबाजी की मदद से छह गेंदों में 17 रन बनाए. भारत को आखिरी चार गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी और रोहित शर्मा ने दो लगातार छक्के जड़कर टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई थी.

 

चौथा टी20 भी रहा रोमांचक
सीरीज का चौथा मुकाबला भी रोमांचक रहा और इसका फैसला भी सुपर ओवर से निकला. भारत ने एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मनीष पांडे ने बनाए जिन्होंने 50 रनों की नाबाद पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए कोलिन मुनरो ने 64 और टिम साइफर्ट ने 57 रनों की पारी तो खेली लेकिन इसके बावजूद टीम ने सात विकेट पर 165 रन बनाए. एक बार फिर मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा और न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए अपने कोटे की छह गेंदों में 13 रन बनाए. भारत ने यह लक्ष्य एक गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

 

पांचवां टी20 जीत किया क्लीन स्वीप
सीरीज के अंतिम टी20 मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करके सीरीज में क्लीन स्वीप पूरा किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित की 60 रनों की शानदार पारी के चलते 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. जवाब में कीवी बल्लेबाज कुछ खास न कर पाए और 9 विकेट खोकर 156 रन बना सके. इसी के साथ भारतीय टीम ने मैच में 7 रनों से विजय हासिल की और सीरीज 5-0 से अपने नाम की.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share