भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई. इसका नतीजा ये रहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट गंवा कुल 337 रन ठोक दिए. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शतक ठोका. लेकिन जिस भारतीय गेंदबाज को सबसे ज्यादा रन पड़े, वो हर्षित राणा थे. हर्षित राणा ने 10 ओवरों का अपना स्पेल फेंका जहां उन्हें कुल 84 रन पड़े. इस दौरान उनके पाले में 3 विकेट भी आए.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया की नई रनमशीन, 13 की उम्र में 29 हजार रन, 97 शतक और 127 अर्धशतक
राणा साबित हुए सबसे महंगे
हर्षित राणा ने भारत के लिए गेंदबाजी में उस वक्त शानदार शुरुआत की जब उन्होंने डेवोन कॉनवे को आउट किया. इसके बाद विल यंग का भी उन्होंने विकेट लिया. लेकिन फिर उनकी पिटाई होनी शुरू हो गई. हर्षित राणा की इकॉनमी इस दौरान 8.40 की रही. राणा को 11 चौके और 3 छक्के पड़े. राणा को तीनों वनडे मुकाबले में मौका मिला. वहीं उनकी तुलना अक्सर अर्शदीप सिंह के साथ होती रही है. अर्शदीप को पहले दो वनडे में मौका नहीं मिला था. लेकिन तीसरे वनडे में उन्हें मौका दिया गया और अर्शदीप ने कमाल का खेल दिखाया. अर्शदीप ने 10 ओवरों में 3 विकेट लिए और 63 रन दिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.30 की रही.
न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में मिचेल और फिलिप्स के शतकों की बदौलत ही न्यूजीलैंड ने 337 रन ठोके. मिचेल ने 131 गेंदों पर ये कमाल किया. इस बैटर ने 15 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं फिलिप्स ने 88 गेंदों पर 106 रन बनाए. फिलिप्स ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए.
राणा का सीरीज में प्रदर्शन
हर्षित राणा के पहले वनडे में प्रदर्शन की बात करें तो इस गेंदबाज ने 10 ओवरों में 6.50 की इकॉनमी से 65 रन दिए थे और 2 विकेट लिए थे. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 9. 3 ओवरों में 52 रन दिए थे जहां उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था. लेकिन तीसरे वनडे में वो सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए.
रोहित शर्मा ने हर्षित राणा को दिया था करियर का सबसे बड़ा मंत्र, अब हुआ खुलासा
ADVERTISEMENT










