5 सालों से वनडे में फिफ्टी तक नहीं जड़ सके जडेजा, पूर्व क्रिकेटर ने बताया ODI में उनका रिप्लेसमेंट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज़ के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि जडेजा 2027 वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

 Ravindra Jadeja gestures during 2nd ODI vs New Zealand

रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ के बाद जडेजा पर उठे सवाल

2027 वनडे वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने की जताई जा रही आशंका

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ जारी है. पहले दो मैचों के बाद अब टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बाहर करने की मांग तेज हो गई है. कई क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों का मानना है कि जडेजा शायद 2027 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिए जाने की बात कही जा रही है और कुछ ऐसा ही मानना पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का भी है.


रवींद्र जडेजा को लेकर कैफ ने क्या कहा ?

रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका देने की बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा,

अगर इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना हो, तो मेरे ख्याल से अक्षर पटेल जडेजा से काफी आगे हैं. वनडे क्रिकेट में अक्षर का स्ट्राइक रेट और छक्के मारने की क्षमता जडेजा से बेहतर है. हमने आईपीएल और व्हाइट-बॉल क्रिकेट में देखा है कि अक्षर काफी आगे जा चुके हैं. गेंदबाज़ी में भी अक्षर पावरप्ले में गेंदबाज़ी कर सकते हैं और मुझे नहीं पता कि वह स्क्वॉड में क्यों नहीं हैं.

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा,

मैं तो यह भी चाहता हूं कि अक्षर और जडेजा दोनों साथ खेल सकते हैं. अगर पिछले मैच में नीतीश रेड्डी की जगह अक्षर होते, तो गेंदबाज़ी ऑलराउंडर होने की वजह से टीम को ज्यादा बेहतर संतुलन मिलता. जडेजा और अक्षर दोनों लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, लेकिन दोनों की गेंदबाज़ी में काफी फर्क है.

2020 के बाद से वनडे में नहीं जड़ी फिफ्टी 


अगर रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो साल 2020 के बाद से वह वनडे क्रिकेट में कोई अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए 28 पारियों में बल्लेबाज़ी की है, जिसमें वह 13 बार नाबाद रहे. इन पारियों में उन्होंने लगभग 32 की औसत से 487 रन बनाए हैं और साथ ही 44 विकेट भी झटके हैं. इसके अलावा, 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जडेजा पहली बार वनडे खेलने उतरे और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके. वहीं बल्ले से उन्होंने 4 और 27 रन की पारियां खेलीं.

कोहली पहुंचे महाकाल के द्वार, माथे पर चंदन लगा सुबह 4 बजे भस्म आरती में आए नजर


2027 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते है जडेजा 


रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए अब तक 209 वनडे मैचों में 2893 रन बनाए हैं और उनके नाम 232 विकेट दर्ज हैं. हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह अगर जडेजा खुद को गेंद और बल्ले से लगातार साबित नहीं कर पाते, तो 37 साल की उम्र में उनके लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल हो सकता है. जडेजा पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल सिर्फ टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं.

डेविड वॉर्नर की सेंचुरी पर भारी पड़ा स्मिथ तूफानी का शतक, बाबर आजम की हुई फजीहत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share