संजू सैमसन की खराब फॉर्म पर बचपन के कोच का बड़ा बयान, जानें इशान किशन को लेकर क्या कहा

संजू सैमसन फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. संजू सैमसन अब तक सभी 4 मैचों में फ्लॉप रहे हैं. लेकिन बचपन के कोच को लगता है कि वो वापसी कर सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद पवेलियन जाते संजू सैमसन (photo: getty)

Story Highlights:

संजू सैमसन फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं

सैमसन अब तक सभी 4 मैचों में फ्लॉप रहे हैं

संजू सैमसन बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले चार मैचों में उनके बल्ले से बिल्कुल रन नहीं निकल पाया. टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है और अब कहा जा रहा है कि इशान किशन उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं और ओपन कर सकते हैं. इशान किशन को भी टी20 सीरीज में लंबे समय बाद मौका मिला था लेकिन उन्होंने कमाल कर दिया. इस बीच सैमसन के बचपन के कोच ने बड़ा बयान दिया है. बीजू जॉर्ज ने कहा कि इशान किशन की सफलता संजू सैमसन को आगे के लिए मोटिवेट करेगी. 

NZ की टीम में शामिल हुआ सुपर स्मैश में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले धाकड़ गेंदबाज

सैमसन के बचपन के कोच ने क्या कहा?

संजू सैमसन के बचपन के कोच जॉर्ज ने कहा कि, इशान किशन जिस तरह से खेल रहे हैं और जिस फॉर्म में हैं, उसने एक अलग बेंचमार्क सेट किया है. सैमसन पर दबाव भी होगा क्योंकि इशान कमाल कर रहे हैं.  लेकिन ये खतरा नहीं है. ये उनके लिए एक चैलेंज है. सैमसन यही सोच रहे होंगे कि अगर इशान अच्छा कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं.

सैमसन करेंगे कमबैक

सैमसन के बचपन के कोच ने आगे कहा कि, जो भी खिलाड़ी टॉप पर रहता है वो हमेशा दबाव में रहता है. और जो नीचे रहता है वो ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है. लेकिन जब आप ऊपर रहते हो तो आप यही सोचते हो कि मुझे और क्या करना है कि जिससे मैं अपने पायदान पर रहूं. 

संजू को और मौके मिलने चाहिए

जॉर्ज ने कहा कि, सैमसन की फॉर्म टेम्परेरी है और क्लास परमानेंट है. संजू और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को छूट मिलनी चाहिए क्योंकि वो इम्पैक्ट खिलाड़ी हैं. वो हर मैच में 100 नहीं बनाएंगे. लेकिन जब वो करेंगे तो वो आपको मैच में जीत दिला सकते हैं. अगर आप भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सैमसन का इतिहास देखें तो उन्हें 5 मैचों की सीरीज में इतने मौके कभी नहीं मिले. लेकिन मैं यहां मैनेजमेंट को क्रेडिट देना चाहता हूं.

बता दें कि सैमसन ने अब तक सीरीज में 10, 6, 0 और 24 रन बनाए हैं. लेकिन उनके कोच को अभी भी लगता है कि अगर टीम मैनेजमेंट का सपोर्ट मिला तो वो सैमसन की फॉर्म वापसी करा सकते हैं.

आयरलैंड के खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को इस मामले में छोड़ा पीछा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share