बड़ी खबर : टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए फिट हुआ ये धुरंधर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी 2026 में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Shreyas Iyer

एक वनडे मैच में बाउंसर खेलते श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू

श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट, टीम इंडिया को बड़ी राहत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नए साल 2026 में सबसे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया को खुशखबरी मिली है, क्योंकि उसके धाकड़ बल्लेबाज और उपकप्तान श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हो चुके हैं. श्रेयस अय्यर ने 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर दी है और अब उन्हें वनडे सीरीज में खेलने के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया है.

श्रेयस अय्यर को क्या हुआ था?

टीम इंडिया जब पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी, तभी मैदान में फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर इंजर्ड हो गए थे. इसके चलते अय्यर की स्प्लीन में चोट आ गई थी और वह तब से क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे थे. इस कारण अय्यर ने घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज मिस की थी.

हालांकि, अब अय्यर ने पहले बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 50 ओवर का मैच खेला और फिर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए मुकाबला खेलकर खुद को पूरी तरह फिट साबित कर दिया.

T20 WC 2026 से पहले श्रीलंका का बड़ा कदम, भारत के वर्ल्ड चैंपियन को टीम से जोड़ा

अय्यर कब उतरेंगे मैदान में?

अब श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से वनडे क्रिकेट खेलने के लिए ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. वह भारत के लिए 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे.

अब तक अय्यर भारत के लिए 73 वनडे मैचों में 2917 रन बना चुके हैं और उनके नाम पांच शतक दर्ज हैं. इस सीरीज में वह शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया के उपकप्तान की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

ICC ने T20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से बाहर खेलने की अपील पर बांग्लादेश को क्या कहा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share