श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट

साल 2026 में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसका आगाज 11 जनवरी से होगा. इससे पहले वनडे टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर फिटनेस क्लीयरेंस हासिल करने के लिए 2 और 5 जनवरी को टेस्ट देंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Shreyas Iyer reacts in pain

वनडे मैच में इंजरी के बाद श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की होगी वनडे सीरीज

IND vs NZ : श्रेयस अय्यर की इंजरी पर बड़ी अपडेट

IND vs NZ : साल 2026 में टीम इंडिया सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. इस सीरीज से पहले वनडे टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, अय्यर फिटनेस क्लीयरेंस हासिल करने के लिए जल्द ही मैदान में नजर आएंगे और इसके बाद ही उन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

श्रेयस अय्यर का कब होगा फिटनेस टेस्ट?

श्रेयस अय्यर की बात करें तो पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान उनकी स्प्लीन में चोट लग गई थी. इसके चलते अय्यर काफी दिनों से मैदान से बाहर थे. अब उनका फिटनेस टेस्ट 2 और 5 जनवरी को होगा. इसे क्लीयर करने के बाद ही अय्यर को वनडे टीम में शामिल किया जाएगा.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन की कैसी है तबीयत? गिलक्रिस्ट ने दी अपडेट

श्रेयस अय्यर का करियर अपडेट

श्रेयस अय्यर अब तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में 811 रन बना चुके हैं. वहीं, 73 वनडे मैचों में उनके नाम 2,917 रन दर्ज हैं और 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 1,104 रन बनाए हैं. उनका पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 25 अक्टूबर को खेला गया था और तब से वह बाहर चल रहे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल :- 

तारीख  मैच स्थान
11 जनवरी 2026 पहला वनडे वडोदरा
14 जनवरी 2026 दूसरा वनडे राजकोट
18 जनवरी 2026 तीसरा वनडे इंदौर

 

उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए कब खेलेंगे आखिरी टेस्ट ?

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share