ADVERTISEMENT
IND vs NZ: शुभमन गिल की टीम इंडिया ने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में भी बढ़त हासिल कर ली. जीत के बाद कप्तान गिल ने पहले वनडे में अर्शदीप सिंह को ना खिलाकर मोहम्मद सिराज को मौका देने पर चुप्पी तोड़ी. दरअसल अर्शदीप को पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के साथ मिलकर भारतीय तेज गेंदबाज़ी अटैक की कमान संभाली.
वाशिंगटन सुंदर दर्द में भी लगाते रहे दौड़, केएल राहुल को नहीं लगी भनक
हालांकि अर्शदीप को बाहर बैठाए जाने के फैसले की आलोचना इसलिए होने लगी, क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे किफायती गेंदबाजी की थी, इसके बावजूद उन्हें वडोदरा मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.
रोटेशन की वजह से अर्शदीप बाहर
जीत के बाद शुभमन गिल ने इसके पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि अर्शदीप को बेंच पर बैठाने के पीछे वजह सिर्फ रोटेशन है. उन्होंने पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, मगर सिराज उस सीरीज का हिस्सा थे. गिल ने कहा कि ऐसे में हम रोटेट करते रहना चाहते हैं, क्योंकि ज़्यादा वनडे नहीं हैं.
सिराज सबसे कीफायती गेंदबाज
भारत की जीत में सिराज ने भी अहम योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम को 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन पर रोक दिया. भारत ने 301 रन का लक्ष्य एक ओवर पहले छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. सिराज ने 8 ओवर में पांच की इकॉनमी से 40 रन देकर दो विकेट लिए. वह सबसे कीफायती गेंदबाज साबित हुए. उनके अलावा हर्षित राणा ने 10 ओवर में 65 रन पर दो और प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवर में 60 रन पर दो विकेट लिए. कुलदीप यादव को 9 ओवर में 52 रन पर एक सफलता मिली. भारत की वडोदरा में जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 91 गेंदों में 93 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन और श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए.
4,4,6,6,6...राणा के एक ओवर में कूटे 32 रन, कीवी बैटर ने सबके उड़ाये होश! VIDEO
ADVERTISEMENT










