सूर्यकुमार यादव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम

Suryakumar Yadav : टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम दिनों में 100 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सबसे कम दिनों में 100 टी20 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया. इसके साथ ही उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जुड़ गया. उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़कर सबसे कम दिनों में 100 टी20 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया.

सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपने करियर का 100वां टी20 मैच खेला. इस कारण वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम दिनों में 100 मैच पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 1774 दिनों में हासिल किया, जबकि इससे पहले बाबर आजम ने 2410 दिनों में 100 मैच पूरे किए थे. सूर्यकुमार यादव ने 14 मार्च 2021 को टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया और चार साल में यह उपलब्धि पाई, जबकि बाबर आजम को यह मुकाम हासिल करने में सात साल लगे.

100वें टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने कितने रन बनाए?

नागपुर के मैदान पर खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 35 गेंदों में पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं अंत में रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने अपने 100वें मैच में 22 गेंदों में 32 रन बनाए. इन पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 238 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 190 रन ही बना सकी. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट लिए. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के मैदान पर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया से अंदर-बाहर होने पर अर्शदीप सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये मजेदार जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share