बड़ी खबर: तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ आख‍िरी दो टी20 मैचों से भी बाहर

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक का राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान पेट का ऑपरेशन हुआ था और उन्हें दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

तिलक वर्मा का पेट का ऑपरेशन हुआ था (PC: Getty)

Story Highlights:

तिलक वर्मा का पेट का ऑपरेशन हुआ था

तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के आख‍िरी दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी पुष्ट‍ि कर दी है. वह पूरी तरह ठीक होने के बाद ही भारतीय टीम में शामिल होंगे. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक का राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान पेट का ऑपरेशन हुआ था और उन्हें दो सप्ताह  आराम करने की सलाह दी गई थी. जिस वजह से वह सीरीज के शुरुआती तीन मैचों से बाहर हो गए थे. हालांकि उन्होंने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में फिट होने की तैयारी शुरू कर दी थी, मगर बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके जानकारी दी कि वह आख‍िरी दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं है. 

गंभीर को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह, T20 वर्ल्ड कप पर फोकस करने के लिए कहा

बीसीसीआई ने साथ ही बताया कि तिलक ने फिजिकल ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है और BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में अपने रिहैबिलिटेशन में लगातार सुधार कर रहे हैं. हालांकि उन्हें मैच फिटनेस हासिल करने में और समय लगेगा और वह पांच मैचों की T20I सीरीज़ के आखिरी दो T20I मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. तिलक तीन फरवरी को पूरी तरह से मैच फिट होने के बाद मुंबई में टीम के साथ जुड़ेंगे, जो मैंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत के वार्म-अप मैच से पहले होगा.  सिलेक्शन कमिटी ने सिफारिश की है कि श्रेयस अय्यर बाकी मैचों के लिए तिलक वर्मा की जगह लेंगे. 

आखिरी मैच में कर रहे थे वापसी की उम्मीद


इससे पहले आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक‍ तिलक 5वें टी20 मैच में वापसी कर सकते थे, मगर टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वह शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में वापसी करने की बजाय T20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट हो जाए.  इससे पहले BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि तिलक की दो मैचों के लिए उनकी उपलब्धता ट्रेनिंग और स्किल फेज में उनकी प्रोग्रेस के आधार पर तय की जाएगी. न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सीरीज का चौथा टी20 मैच 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में और 5वां टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.  टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुआई में पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम ने सीरीज के शुरुआती तीन मैच एक तरफा अंदाज में जीते और अब आख‍िरी दो मैच भारतीय  टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 की अपनी तैयारियों को आख‍िरी रूप देने का मौका है. 

वाश‍िंगटन सुंदर World Cup से हो सकते हैं बाहर, फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share