पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक ठोका लेकिन इस दौरान टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारत को 41 रन से हार मिली जिसका नतीजा ये रहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. गावस्कर ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि, कोहली का माइंडसेट, उनकी तकनीक उन्हें इस फॉर्मेट में दूसरे बैटर्स से अलग बनाती है.
ADVERTISEMENT
इस भारतीय गेंदबाज को टारगेट करना चाहता था न्यूजीलैंड, मिचेल का खुलासा
कोहली ने ठोके 124 रन
विराट कोहली ने 108 गेंदों पर 124 रन ठोके. लेकिन टीम इंडिया 338 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. विराट एक तरफ खड़े थे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था. अंत में पूरी टीम ऑलआउट हो गई. डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारी ने न्यूजीलैंड को जीत दिला दी.
विराट सिर्फ रन बनाना जानते हैं: गावस्कर
गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर कहा कि, विराट ये नहीं सोचते कि लोग मेरी बैटिंग को लेकर क्या सोचेंगे. उनकी सबसे बड़ी खासियत यही है. कई गेंदबाज और बल्लेबाजों की ये सोच होती है. विराट ऐसे नहीं हैं. वो खड़े रहते हैं और रन बनाते रहते हैं.
पूर्व ओपनर ने कहा कि, विराट कोहली पहले मैच पर नजर बनाते हैं और फिर खुलते हैं. कई बार वो शुरुआत से ही अटैक करने लगते हैं. वहीं जब फील्डिंग खुल जाती है तो वो सिंगल और डबल लेने लगते हैं. यही उनकी खासितयत है. वो ज्यादा नहीं सोचते. वो हमेशा स्थिति को देखकर खेलते हैं.
विराट से सीखें युवा
गावस्कर ने आगे कहा कि, युवाओं को यही चीज विराट से सीखनी चाहिए. कोहली की सबसे बड़ी ताकत उनकी मानसिक ताकत है और युवाओं को इसी पर फोकस करना चाहिए.यही सबसे बड़ी सीख है. आप जो भी हैं लेकिन आपको स्थिति के हिसाब से रन बनाना होगा और कंसिस्टेंट रहना होगा.
हर्षित राणा की तारीफ
गावस्कर ने हर्षित राणा की भी तारीफ की और कहा कि, राणा ने कमाल की पारी खेली. निचले ऑर्डर में बैटर को ऐसी ही बैटिंग करनी चाहिए. उन्हें बिना चिंता और बिनी किसी उम्मीद के खेलना चाहिए. उन्हें पता है कि उन्हें बल्ला घुमाना है. अगर कनेक्ट हुआ तो ये शानदार होगा. और उन्हें बाकी चीजों की चिंता नहीं करनी होगी.
ADVERTISEMENT










