IND vs NZ : इशान किशन क्यों हैं चौथे T20I से बाहर? सूर्यकुमार यादव ने दी डराने वाली अपडेट

ISHAN KISHAN OUT : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज इशान किशन गले में समस्या (निगल) के कारण बाहर हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Ishan Kishan

इशान किशन

Story Highlights:

ISHAN KISHAN OUT : इशान किशन चौथे टी20 से बाहर

ISHAN KISHAN OUT : इशान किशन पर आई बड़ी अपडेट

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापत्तनम के मैदान में खेला जाएगा. इस मैच से पहले बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इशान किशन बाहर हैं और खेल नहीं रहे. टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस बारे में बयान देते हुए बताया कि उन्हें निगल है, इसलिए वह मैच से बाहर हैं. 


इशान किशन की जगह कौन आया ?


इशान किशन ने टी20 टीम इंडिया में दो साल बाद वापसी की. पहले मैच में उन्होंने 8 रन बनाए, दूसरे मैच में शानदार 76 रन की पारी खेली और तीसरे मैच में 28 रन बनाए. बेहतरीन फॉर्म में नजर आने वाले इशान किशन का किस्मत ने साथ नहीं दिया और चौथे टी20 मैच से ठीक पहले निगल की समस्या के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा. सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय उनकी स्थिति की जानकारी दी और बताया कि उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है.

श्रेयस अय्यर को अभी भी मौके का इंतजार 

टीम इंडिया ने इशान किशन के बाहर होने के बावजूद किसी बैटर को नहीं बल्कि गेंदबाज को मौका दिया है. यानि भारतीय टीम अब एक कम बैटर के साथ चौथे टी20 मैच में उतरेगी. वहीं, वनडे टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर पिछले चार मैचों से बेंच पर हैं और उन्हें अभी तक कोई मौका नहीं मिला है.अब 31 जनवरी को होने वाले अंतिम टी20 मैच में अय्यर खेलते नजर आ सकते हैं. 

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर का रिटायरमेंट से यू-टर्न

भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
 
न्यूजीलैंड (प्लेइंग XI): टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ज़कारी फाउल्केस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.

रवि बिश्नोई की कैसे हुई टीम इंडिया के भीतर वापसी, एक्शन में बदलाव ने कराया कमबैक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share