श्रीलंकाई बैटर कामिंदु मेंडिस ने गुरुवार को बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल के मैदान पर दूसरा टेस्ट खेल रही है. ऐसे में कामिंदु ने जब से टेस्ट करियर की शुरुआत की है तब से ये बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. मेंडिस नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए पहुंचे और उन्होंने शतक ठोक चुके दिनेश चांदीमल के साथ अच्छी साझेदारी की.
ADVERTISEMENT
मेंडिस 52 गेंदों ही अर्धशतक तक पहुंच गए थे. श्रीलंकाई टीम की बात करें तो टीम ने पहले दिन 3 विकेट गंवा 306 रन ठोक दिए हैं.
मेंडिस ने रचा इतिहास
मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट डेब्यू के बाद लगातार 8 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. 25 साल के इस बल्लेबाज ने सऊद शकील के जरिए बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
टेस्ट डेब्यू के बाद लगातार मैचों में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
कामिंडू मेंडिस- श्रीलंका- 8
सऊद शकील- पाकिस्तान- 7
सुनील गावस्कर- भारत- 6
बेसिल बुचर- वेस्टइंडीज- 6
सईद अहमद- पाकिस्तान- 6
बर्ट सुटक्लिफ- न्यूजीलैंड- 6
धांसू टेस्ट करियर
मेंडिस ने श्रीलंका के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2022 में गॉल में टेस्ट डेब्यू किया था. अब तक इस बल्लेबाज ने 8 मैचों की 13 पारियों में कुल 873 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 79.36 रही है. मेंडिस के नाम 4 शतक और 5 अर्धशतक हैं
इस तरह रिकॉर्ड तक पहुंचे मेंडिस
61 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2022
102, 164 बनाम बांग्लादेश, 2024
92* बनाम बांग्लादेश, 2024
113 बनाम इंग्लैंड, 2024
74 बनाम इंग्लैंड, 2024
64 बनाम इंग्लैंड, 2024
114 बनाम न्यूजीलैंड, 2024
51* बनाम न्यूजीलैंड, 2024
ये भी पढ़ें: