बाबर आजम ने Live मैच में जिसके फोन से ली सेल्‍फी, उसे पुलिस ने पकड़ा, PSL 2024 में मचा बवाल, Video

Babar Azam, PSL: बाबर आजम पाकिस्‍तान सुपर लीग में जब फील्डिंग कर रहे थे, उसी दौरान दो घुसपैठिए मैदान में घुस गए और उन्‍हें पकड़ लिया. बाबर ने उनके फोन से सेल्‍फी ली.

Profile

किरण सिंह

बाबर आजम ने मैदान में घुसने वाले फैन के साथ फोटो ली

बाबर आजम ने मैदान में घुसने वाले फैन के साथ फोटो ली

Highlights:

Babar Azam: बाबर आजम पीएसएल में पेशावर जाल्‍मी की कप्‍तानी कर रहे हैं

Babar Azam fans: लाइव मैच में दो घुसपैठिए बाबर के पास पहुंच गए

Babar Azam, Pakistan Super League 2024: पाकिस्‍तान सुपर लीग के 25वें मुकाबले में पेशावर जाल्‍मी और क्‍वेटा ग्‍लैडिएटर्स की टीम आमने सामने थी. पेशावर जाल्‍मी के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) हैं, जिनकी जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है. उनकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 196 रन बनाए. जवाब में क्‍वेटा की टीम  मैदान पर उतरी. क्‍वेटा की टीम जब टारगेट हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही थी. उस दौरान बबाव मच गया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

 

फील्डिंग कर रहे बाबर ने लाइव मैच में फैन के साथ सेल्‍फी ली, मगर इसके बाद उस फैन को पुलिस ने पकड़ लिया. दरअसल पिंडी क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जब बाबर फील्डिंग कर रहे थे, तो उस दौरान उनके दो फैन सुरक्षा में सेंध मारकर मैदान में घुस गए. उन्‍होंने बाबर को पकड़ लिया और गले लिया. 

 

 

 

बाबर ने खुद खींची फोटो

ये देखकर सुरक्षाकर्मी भी बाबर को बचाने के लिए दौड़े और फैन को उनसे दूर करने लगे. इसके बाद बाबर ने सुरक्षाकर्मियों को रोककर फैन के फोन से खुद फोटो खींची. इस वजह से मुकाबला कुछ देर के लिए रुका रहा. फोटो के बाद सुरक्षाकर्मी फैन को पकड़कर मैदान से बाहर ले गए थे. 


पुलिस ने फैन को छोड़ा

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों फैंस को रावलपिंडी पुलिस के हवाले कर दिया गया था, जिन्‍हें बाद में छोड़ दिया गया. पुलिस को दोनों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. दोनों दर्शक स्‍टूडेंट थे और उन्‍होंने बाबर आजम के फैन होने की बात स्वीकार की है. बाबर की टीम ने 76 रन से इस मुकाबले को जीता और इसी के साथ लीग के प्‍लेऑफ में भी जगह बना ली. पेशावर जाल्‍मी के गेंदबाजों ने क्‍वेटा को 17.5 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट कर दिया था.

 

ये भी पढ़ें :- 

PSL 2024: बाबर आजम की तूफानी फिफ्टी से प्‍लेऑफ में पेशावर जाल्‍मी, अकील हुसैन की हैट्रिक हुई बर्बाद

'पाकिस्तान में क्रिकेट से आराम लेने का मतलब करियर खत्म', पाकिस्तानी गेंदबाज ने सिस्टम की खोली बड़ी पोल

IND vs ENG : 'रोहित शर्मा को बोल्ड करना बेन स्टोक्स की किस्मत...', 9 महीने बाद गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड कप्तान को लेकर कोच ने ये क्या कहा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share