पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी हार गया. मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में उसने मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन नाकामी ही हाथ लगी. शान मसूद की कप्तानी वाली टीम को 317 रन का लक्ष्य मिला था. मगर भरसक प्रयासों के बाद भी मेहमान टीम 237 रन पर सिमट गई. पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की बॉलिंग ने पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया में 1995 के बाद टेस्ट जीतने के इंतजार को कम से कम 2024 तक बढ़ा दिया. साथ ही उसके नाम इस देश में लगातार 16 टेस्ट हारने का रिकॉर्ड हो गया.
ADVERTISEMENT
बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमिंस और स्टार्क ने मिलकर कुल 14 शिकार किए. हाल ही में ये दोनों तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में लिया था तो स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये खर्च किए. इस तरह स्टार्क और कमिंस ने जो विकेट लिए उनमें से हरेक सवा तीन करोड़ रुपये के करीब रहा. कमिंस ने टेस्ट करियर में दूसरी बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कमाल किया. साथ ही उन्होंने 250 टेस्ट विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया.
एक कैच ने पाकिस्तान से छीन लिया मैच!
कमिंस और स्टार्क के लिए जहां यह टेस्ट कामयाबी भरा रहा वहीं पाकिस्तान के कप्तान मसूद के लिए बदकिस्मती भरा रहा. उनकी टीम के खिलाड़ी का एक कैच भारी पड़ गया. अगर कहा जाए कि उसकी वजह से टेस्ट हाथ से निकल गया तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. अब्दुल्ला शफीक ने मिचेल मार्श का कैच उस समय टपकाया जब ऑस्ट्रेलिया चार विकेट पर 46 रन था. उस समय मार्श ने 20 रन बनाए थे. बाद में वह 96 रन की पारी खेलकर गए यानी 76 रन ज्यादा बनाए. पाकिस्तान का इस टेस्ट में हार का अंतर 79 रन का रहा. इससे पिछले टेस्ट में भी पाकिस्तानी फील्डर्स ने मक्खन लगे हाथों से फील्डिंग की थी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जीवनदान दिए थे.
पाकिस्तानी बॉलर्स ने लुटाए 52 एक्स्ट्रा
पाकिस्तान और शान मसूद की बदकिस्मती यहीं खत्म नहीं हुई. उसके गेंदबाजों ने पहली पारी में 52 रन एक्स्ट्रा में दिए. इनमें 20 बाई, 15 लेग बाई, इतनी ही वाइड और दो नो बॉल रहीं. ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी का स्कोर 318 रन था और पाकिस्तान का 264. दोनों के बीच 54 रन का अंतर रहा था जो एक्स्ट्रा से महज दो रन ज्यादा था. यह दिखाता है कि पाकिस्तान के पास जीतने के कितने मौके थे और उसने कैसे इन्हें गंवाया.
ये भी पढ़ें
भारत का बढ़ेगा सिरदर्द, साउथ अफ्रीकी टीम में आया 3 मैच में 2 शतक से 370 रन ठोकने वाला, झेल चुका है 9 महीने का बैन
बाबर आजम के लिए साल 2023 बना 'काल', 9 टेस्ट पारी में नहीं जड़ सके एक भी फिफ्टी, आंकड़े खोलते पोल
AUS vs PAK: पाकिस्तान के 10 बल्लेबाजों को दिया दर्द, फिर मिचेल स्टार्क ने वादा निभाया, अपने जूते गिफ्ट में दिए, Video