पाकिस्‍तान की हार के बाद रोए मोहम्‍मद हफीज, बोले- खराब अंपायरिंग और टेक्‍नोलॉजी की वजह से हारे

ऑस्‍ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच में पाकिस्‍तान को 79 रन से हरा दिया. एक समय पाकिस्‍तान की जीत नजर आने लगी थी, मगर रिजवान के विकेट के बाद पाकिस्‍तान के हाथ से जीत फिसल गई

Profile

किरण सिंह

मोहम्‍मद रिजवान के विकेट पर विवाद हुआ था

मोहम्‍मद रिजवान के विकेट पर विवाद हुआ था

Highlights:

पाकिस्‍तान ने गंवाया बॉक्सिंग डे टेस्‍ट

मेलबर्न टेस्‍ट में मिली 79 रन से हार

हफीज ने खराब अंपायरिंग को बताई वजह

ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान (Australia vs Pakistan) को मेलबर्न टेस्‍ट में 79 रन से हरा दिया. इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है. ऑस्‍ट्रेलियाई अटैक ने 5 दिन के मुकाबले को चार दिन में ही खत्‍म कर दिया. हालांकि एक समय पाकिस्‍तानी टीम की जीत नजर आ रही थी, मगर मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और अगा सलमान का विकेट गिरने के बाद पाकिस्‍तान संभल नहीं पाया और 79 रन से मुकाबला गंवा दिया. 

 

हार के बाद पाकिस्‍तानी टीम के कोच मोहम्‍मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने खराब अंपायरिंग और टेक्नोलॉजी पर पूरा ठीकरा फोड़ा.  हफीज ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि खराब अंपायरिंग और टेक्‍नोलॉजी की वजह से पाकिस्‍तान मुकाबला हारा. उन्‍होंने साथ ही कहा कि बतौर टीम भी उन्‍होंने कुछ गलतियां की, जिसे वो स्‍वीकार करते हैं और वो उन चीजों पर ध्‍यान देंगे. 

 

रिजवान के विकेट पर विवाद

ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को 317 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में शान मसूद की टीम 237 रन पर सिमट गई. टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तानी टीम ने एक समय 3 विकेट 110 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद उसका स्‍कोर 5 विकेट पर 219 रन तक पहुंच गया, मगर पैट कमिंस की गेंद पर रिजवान कॉट बिहाइंड हो गए, जिस पर कुछ विवाद भी हुआ.

 

हार के बाद हफीज का बयान

इस विकेट के साथ ही रिजवान और सलमान के बीच 57 रन की पार्टनरशिप टूट गई थी और फिर वो बिखर गई. हफीज ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि खराब अंपायरिंग और टेक्‍नोलॉजी ने उन्‍हें वो परिणाम दिया, जो अलग होना चाहिए था. उन्‍हें लगता है कि इन एरिया का पता लगाने की जरूरत है.

 

ये भी पढ़ें

'वो बच्चा नहीं है', रवि शास्त्री ने इस गेंदबाज की लगाई क्लास, अर्शदीप पर बात आई तो कहा- उसे तो रणजी में जाना चाहिए
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के हाथों शर्मनाक हार के बाद भारत को मिली सजा, टीम के साथ- साथ प्‍लेयर्स का भी हुआ डबल नुकसान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share