पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मोहम्मद रिजवान को आउट करार देने के मसले की शिकायत करने जा रहा है. पीसीबी ने इस मामले को आईसीसी के पास ले जाने का फैसला किया है. मेलबर्न में खेले गए टेस्ट की दूसरी पारी में रिजवान को पैट कमिंस की गेंद पर थर्ड अंपायर ने कैच आउट दिया. उन्हें मैदानी अंपायर ने नॉट आउट माना था. लेकिन रिप्ले देखने और स्निकोमीटर जांचने के बाद थर्ड अंपायर ने ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में फैसला दिया था. इसके बाद रिजवान ने नाखुशी जाहिर की थी और उन्होंने मैदानी अंपायर को हाथ दिखाते हुए कहा था कि गेंद उनकी बाजू पर लगी थी. लेकिन रिप्ले में गेंद कलाई के पास से गुजरती हुई दिखाई दी थी. मेलबर्न टेस्ट में पाकिस्तान को 79 रन से हार मिली थी जो ऑस्ट्रेलिया में उसकी लगातार 16वीं टेस्ट शिकस्त है.
ADVERTISEMENT
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पीसीबी अब मामले को आईसीसी के पास लेकर जाएगी. पाकिस्तान बोर्ड के मुखिया जका अशरफ ने इस बारे में टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज से बात की थी. हफीज ने अंपायरिंग और तकनीक के इस्तेमाल को लेकर सभी पॉइंट उनसे साझा किए थे. किसी भी इंटरनेशनल मैच से जुड़े नियम और मैदान पर तकनीक के इस्तेमाल को आईसीसी की अनुमति होती है. इन नियमों और तकनीक को पहले आईसीसी क्रिकेट कमिटी और एमसीसी क्रिकेट कमिटी पूरी जांच पड़ताल के बाद मंजूरी देते हैं.
हफीज ने अंपायरिंग पर जताई थी नाराजगी
हफीज ने मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अंपायरिंग को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि अंपायरिंग में निरंतरता नहीं थी और तकनीक के चलते टेस्ट के नतीजे पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा, 'अगर आप पूरे मैच को देखेंगे तो अंपायर्स ने कई अनिरंतर फैसले किए. हम नैसर्गिकता के साथ क्रिकेट का सुंदर खेल खेलते हैं और हमें पता है कि खेल के मूल सिद्धांत क्या हैं. हालांकि कई बार ऐसा लगता है कि ध्यान क्रिकेट से ज्यादा तकनीक पर है. मुझे लगता है कि इस बारे में बात होनी चाहिए.'
पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हफीज ने आगे कहा, 'मैं खेल में तकनीक के इस्तेमाल के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन इससे शक और संदेह होता है तो यह स्वीकार नहीं की जा सकती. कुछ फैसले समझ से परे थे. जब भी गेंद स्टंप्स को लगती है तो वह आउट है. मैं कभी नहीं समझ पाऊंगा कि अंपायर्स कॉल क्यों है.' हफीज ने कहा कि उन्होंने रिजवान से बात की थी कि उनका कहना था कि गेंद उनके ग्लव्स पर नहीं लगी और मैदानी अंपायर के फैसले को बदलने के लिए पुष्ट सबूत होने चाहिए थे.
ये भी पढ़ें
KKR ने जिस पर बरसाए दो करोड़, उस खिलाड़ी के IPL 2024 खेलने पर संकट, जानें क्या है मामला ?
8 छक्के, 4 चौके, 31 की उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का गेंदबाजों पर टूटा कहर, ठोके नॉटआउट 79 रन
'पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से बेहतर खेला' वाले हफीज के बयान पर खूब हंसे कमिंस, फिर बोलती बंद करने वाला दिया जवाब, Video
ADVERTISEMENT