ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी खेलते नजर नहीं आए. इसके पीछे की वजह शाहीन ने खुद बताते हुए कहा था कि उन्हें मैनेजमेंट ने रेस्ट दिया है. हालांकि पाकिस्तान की हार के बाद उनके क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने शाहीन के नहीं खेलने की असली वजह बता डाली. जबकि दूसरी तरफ शाहीन के नहीं खेलने से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार युनूस ने इस फैसले पर आपत्ति भी जताई थी.
टी20 के चलते नहीं लिया आराम
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद शाहीन को लेकर कहा कि शाहीन अफरीदी ने टी20 क्रिकेट की वजह से बिल्कुल भी आराम नहीं लिया है. ये फैसला टी20 क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि उनके शरीर में थोड़ा दर्द था. वह सहज महसूस नहीं कर रहे थे. टीम डायरेक्टर के रूप में मुझे इस बात का भी ख्याल रखना होता है कि कोई खिलाड़ी चोटिल ना हो जाए.
अब न्यूजीलैंड से होगी 5 मैचों की सीरीज
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा. अब उनकी टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जिसमें पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टी20 की कप्तानी करते नजर आएंगे. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद शाहीन को पाकिस्तान का कप्तान बना दिया गया था. हफीज ने कहा कि इंजरी से एक साल के बाद वापसी करने के बाद शाहीन ने काफी मेहनत की है और हम नहीं चाहते कि अधिक क्रिकेट से उसके शरीर पर बुरा प्रभाव पड़े. यही कारण है कि मैं उन्हने ब्रेक देना चाहता था.
ये भी पढ़ें :-
IPL नीलामी में जिसे नहीं मिले दो करोड़, उसी ने 12 चौके से ठोके 79 रन, मैक्सवेल की टीम को 7 विकेट से मिली हार
टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होते ही चेतेश्वर पुजारा का बल्ले से बवाल, 157 रनों की नाबाद पारी से दिया करारा जवाब