पाकिस्तानी टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर बिजी है. जहां मेजबान के हाथों टी20 सीरीज गंवाने के बाद मोहम्मद रिजवान की टीम ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका का व्हाइटवॉश कर दिया. अब दोनों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस सीरीज से बाहर हैं. अफरीदी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं है. जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आराम दिया है. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार गेंदबाज ने खुद टेस्ट सीरीज खेलने से मना किया था.
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के अनुसार अफरीदी ने वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए टीम मैनेजमेंट और नेशनल सेलेक्टर्स से साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैचों के लिये उनके नाम पर विचार नहीं करने का अनुरोध किया था. दरअसल अफरीदी फरवरी मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिये पूरी तरह फिट होना चाहते हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया.
शाहीन ने किया था अनुरोध
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट के लिये शाहीन के बिना पाकिस्तानी टीम का ऐलान होने पर सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिये उन्हें तरोताजा रखने की कवायद में वर्कलोड मैनेज किया जा रहा है. वहीं सोर्स का कहना है-
असलियत ये है कि शाहीन ने खुद अनुरोध किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी तक टेस्ट मैचों से उन्हें बाहर रखा जाए.
इतना ही नहीं सोर्स का कहना है कि शाहीन ने टीम मैनेजमेंट और बोर्ड को बताया कि उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग की एक टीम से पेशकश भी मिली है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि वह 30 दिसंबर से सात फरवरी तक होने वाली टी20 लीग के दौरान वर्कलोड मैनेज कर लेंगे.
पाकिस्तान टेस्ट टीम: शान मसूद, सऊद शकील, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा
ये भी पढ़ें: