वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए इन चार प्‍लेयर्स ने किया वनडे डेब्‍यू, जानें कैसा रहा प्रदर्शन

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में भारत की तरफ से चार प्‍लेयर्स ने वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

india vs sri lanka

1/7

|

महिला वनडे वर्ल्‍ड कप में अब करीब चार महीने का वक्‍त बचा है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए चार प्‍लेयर्स ने वनडे डेब्‍यू किया.

india vs south africa

2/7

|

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज में टीम इंडिया की तरफ चार प्‍लेयर्स ने वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया. पांच  मैचों में भारत ने चार नए चेहरों को मौका दिया.

kashvee gautam

3/7

|

ट्राई सीरीज में पांच मैचों में भारत के लिए काशवी गौतम, श्री चाराणी, शुचि उपाध्‍याय और क्रांति गौड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया.
 

काशवी गौतम

4/7

|

काशवी गौतम और श्री चाराणी ने ट्राई सीरीज के पहले मैच में ही श्रीलंका के खिलाफ डेब्‍यू किया था. काशवी अपने डेब्‍यू मैच को यादगार नहीं बना पाई. उन्‍हें इस सीरीज में तीन मैच खेलने का मौका मिला और तीनों में खाली हाथ रही. जबकि दो पारियों में नॉटआउट 5 रन, 17 रन बनाए. 

shree charani

5/7

|

श्री चाराणी ने डेब्‍यू मैच में 26 रन पर दो विकेट लिए थे. जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में एक विकेट और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में एक विकेट लिया था.

shuchi upadhyay

6/7

|

इस सीरीज के पांचवें  मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुचि उपाध्‍याय ने भारत के लिए वनडे में डेब्‍यू किया. हालांकि वह भी अपने डेब्‍यू मैच में कुछ खास नहीं कर पाई. अपने पहले मैच में उन्‍होंने 9 ओवर में 59 रन दिए. वह खाली हाथ रहीं. 

kranti goud

7/7

|

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के फाइनल में क्रांति गौड ने भारत ने लिए डेब्‍यू किया.फाइनल में उन्‍होंने अपने शुरुआती पांच ओवर में 22 रन दिए. क्रांति ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp