विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा बार किया आउट

विराट कोहली ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हुए इस फॉर्मेट में 14 साल के अपने करियर पर विराम लगा दिया. उन्होंने 123 मैच खेले और 9230 रन बनाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

विराट कोहली

1/7

|

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया. इस फॉर्मेट में 123 मैच खेलने और 9230 रन बनाने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान किया. विराट कोहली का टेस्ट करियर 14 साल लंबा रहा. उन्होंने 2011 में वेस्ट इंडीज में डेब्यू किया था. 2025 में आखिरी टेस्ट सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में खेला.

विराट कोहली

2/7

|

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई गेंदबाजों का सामना किया और इस दौरान काफी रन भी बनाए. वे टेस्ट में भारत की ओर से चौथे सर्वाधिक रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कुछ गेंदबाज ऐसे रहे जिन्होंने कोहली को टेस्ट में खूब परेशान किया. जानिए कौन-कौनसे बॉलर इनमें शामिल हैं.

विराट कोहली

3/7

|

जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सात बार आउट किया. इनमें से चार बार तो अकेले 2014 की सीरीज में ही कर दिया था. दोनों का 36 पारियों में सामना हुआ. एंडरसन के सामने विराट ने 710 गेंद खेली और 305 रन बनाए. उनकी औसत 43.57 की रही. 

विराट कोहली

4/7

|

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन के सामने भी विराट कोहली सात बार टेस्ट क्रिकेट में आउट हुए. दोनों 36 बार आमने-सामने हुए. कोहली ने लायन की 1106 गेंद खेली और 573 रन बनाए. उनकी रन बनाने की औसत 81.85 की रही. लायन ने सात में चार बार कोहली का विकेट भारत में लिया. 

विराट कोहली

5/7

|

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर मोईन अली ने छह बार विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में शिकार बनाया. दोनों 17 पारियों में एकदूसरे से टकराए. मोईन ने विराट को 393 गेंद डाली और 196 रन दिए. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज की औसत 32.66 की रही. मोईन ने तीन बार घर और इतनी ही बार बाहर कोहली को आउट किया.

विराट कोहली

6/7

|

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी विराट कोहली को टेस्ट में छह बार आउट किया. 26 पारियों में दोनों टकराए और कोहली की रन बनाने की औसत इस गेंदबाज के सामने 46.33 की रही. कोहली ने स्टार्क की 477 गेंद खेली और 278 रन जुटाए. 

विराट कोहली

7/7

|

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने छह बार विराट कोहली को टेस्ट में आउट किया. दोनों का 20 पारियों में सामना हुआ. कोहली ने 160 गेंद खेली और 112 रन जुटाए जो 37.33 की औसत से आए. विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बॉलैंड, कगिसो रबाडा, स्टुअर्ट ब्रॉड और पीटर सिडल ने पांच-पांच बार आउट किया.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp