मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में रविवार को नया इतिहास बना दिया. टीम ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया. अदित्य श्रीवास्तव की टीम ने डोमेस्टिक चैंपियन मुंबई को अहम मुकाबले में 6 विकेट से मात दे दी. 108 रन का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने 29.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. रजत पाटीदार 30 रन पर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई. पाटीदार ने जैसे ही विनिंग शॉट खेला स्टेडियम में बैठे फैंस आरसीबी-आरसीबी चिल्लाने लगे क्योंकि वो आईपीएल में बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. लेकिन असली जीत का श्रेय मध्य प्रदेश के कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) को जाता है जो टीम को चैंपियन बनाने के लिए जाने जाते हैं.
ADVERTISEMENT
6 बार टीमों को बना चुके हैं चैंपियन
पंडित ने कोच के तौर पर 6 बार रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया है. वो मुंबई को तीन बार खिताब जीता चुके हैं, विदर्भ को दो बार और मध्य प्रदेश को पहली बार चैंपियन बनाया. ऐसे में पूरा क्रिकेट जगत पंडित की तारीफ कर रहा है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इस सूची में शामिल हो गए हैं. दिनेश कार्तिक ने मध्य प्रदेश की जीत पर और पंडित को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश की टीम को बधाई दी और कहा कि, क्या शानदार तस्वीर है. चंदू सर के लिए मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता. शानदार. हर किसी को जानना और उसी तरह उसकी तैयारी करवाना. इसी रणनीति से वो टीमों को चैंपियन बनाते हैं. वो रणजी ट्रॉफी के एलेक्स फर्ग्यूसन हैं.
23 साल बाद किया कमाल
बता दें कि चंद्रकांत पंडित 1999 में एक खिलाड़ी के तौर पर रणजी फाइनल गंवा चुके हैं. उस दौरान वो मध्य प्रदेश का नेतृत्व कर रहे थे और टीम का मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ था. लेकिन 23 साल बाद सबकुछ पलट गया और मध्य प्रदेश ने पहली बार ठीक उसी मैदान पर खिताब अपने नाम किया. जीत के बाद पंडित ने कहा कि, मेरे लिए ये शानदार लम्हा है. 23 साल पहले जो मैंने छोड़ा था उसे मैंने पूरा कर लिया. हां एक कप्तान के तौर पर नहीं हुआ लेकिन मैं खुश हैं. मुझे ऐसे चैलेंज लेना पसंद है जो टीम अच्छा नहीं करती है. मैं मध्य प्रदेश के लिए खेला करता था और उनके लिए मैंने 6 सालों तक खेला. मुझे जब मार्च में ऑफर मिला तो मुझे पता था कि क्या करना है.
ADVERTISEMENT