भारतीय बल्लेबाज ने ठोके लगातार 8 छक्के, 11 गेंद में उड़ाई फिफ्टी, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में मेघालय की ओर से खेलते हुए आकाश कुमार चौधरी ने लगातार आठ छक्के लगाए और केवल 11 गेंद में फिफ्टी उड़ाकर इतिहास बनाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

akash kumar

Story Highlights:

आकाश कुमार चौधरी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाई.

आकाश पहले जम्मू कश्मीर के बंदीप सिंह ने रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज अर्धशतक बनाया था.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में मेघालय के आकाश कुमार चौधरी ने इतिहास रच दिया. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में 11 गेंद में अर्धशतक उड़ा दिया. आकाश ने लगातार आठ छक्के लगाए. उन्होंने इस तूफानी पारी से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम कर लिया. साथ ही क्रिकेट इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने लगातार आठ छक्के लगाए हैं. इस दौरान एक ही ओवर में छह छक्के भी आए. यह कमाल गेंदबाज लिमार डाबी के ओवर में हुआ.

'मुझे पता नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया में घुसने दिया जाएगा', जेमिमा ने क्यों कहा ऐसा

आकाश से पहले रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड जम्मू कश्मीर के बंदीप सिंह के नाम था. उन्होंने 2015-16 में त्रिपुरा के खिलाफ 15 गेंद में फिफ्टी लगाई थी. वहीं ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड इंग्लिश काउंटी टीम लेस्टरशर के वेन व्हाइट के नाम था जिन्होंने 2012 में एसेक्स के खिलाफ 12 गेंद में फिफ्टी जड़ी थी. उनके बाद साउथ अफ्रीका के माइकल कीथ वान वुरेन का नाम था जिन्होंने 1984-85 में ईस्टर्न प्रॉविंस बी की तरफ से खेलते हुए ग्रिकुआलैंड वेस्ट के खिलाफ 13 गेंद में फिफ्टी बनाई थी.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज

गेंद बल्लेबाज टीम खिलाफ साल
11 आकाश कुमार चौधरी मेघालय अरुणाचल प्रदेश 2025
12 वेन व्हाइट लेस्टरशर एसेक्स 2012
13 माइकल कीथ वान वुरेन ईस्टर्न प्रॉविंस बी ग्रिकुआलैंड वेस्ट 1984-85
14 नेड एकरसले लेस्टरशर लेस्टरशर 2012
15 खालिद महमूद गुजरांवाला सरगोधा 2000-01
15 बंदीप सिंह जम्मू कश्मीर त्रिपुरा 2015-16
16 टॉम मूडी वार्विकशर ग्लेमॉर्गन 1990
16 गैरी येट्स लैंकाशर ग्लेमॉर्गन 1993
16 ग्लेन चैपल लैंकाशर ग्लेमॉर्गन 1993
16 मार्क पेटिनी एसेक्स लेस्टरशर 2006
16 संजय गंगोडाविला ब्लूमफील्ड क्रिकेट एंड एथलेटिक क्लब रगामा क्रिकेट क्लब 2010-11

आकाश के धूमधड़ाके से मेघालय गया 600 के पार

 

आकाश आठवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे और वे 14 गेंद में आठ छक्कों से नाबाद 50 रन बनाकर गए. उन्होंने स्वास्तिक के साथ सातवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी केवल 16 गेंद में कर दी. इससे मेघालय ने छह विकेट पर 628 रन बनाकर पारी घोषित की.

रवि शास्त्री के बाद रणजी में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

 

रवि शास्त्री के बाद आकाश दूसरे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्कों की यह तीसरी ही घटना है.

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने कोहली-विलियमसन को पछाड़ा, बड़े रिकॉर्ड में मचाई खलबली

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share