मोहम्मद शमी ने फिर गेंद से बरपाया कहर, 3 विकेट के बाद अब किए 4 शिकार, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अनदेखी पर सेलेक्टर्स को दिया जवाब

मोहम्मद शमी ने बंगाल की ओर से खेलते हए उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड के मुकाबले में कुल सात विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी में चार शिकार किए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mohammed Shami

Shami was not picked for India's Test series vs West Indies. (PTI Photo)

Story Highlights:

मोहम्मद शमी जून 2023 के बाद से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं.

मोहम्मद शमी ने सेलेक्शन नहीं होने पर अजीत अगरकर को घेरा था.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में फिर से गेंद से जादू बिखेरा. उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ पहले राउंड के मुकाबले में दूसरी पारी में चार विकेट लिए. इसके जरिए बंगाल की टीम जीत की राह पर आ गई. मोहम्मद शमी ने 38 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में तीन शिकार किए थे. हालांकि उनके सात में छह विकेट पुछल्ले बल्लेबाजों के रहे हैं. उनका यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें भारत की वनडे और टी20 टीम में नहीं चुना गया.

अजीत अगरकर का मोहम्मद शमी के आरोपों पर पलटवार, कहा- अगर वह फिट होते तो...

बंगाल की ओर से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने उत्तराखंड की दूसरी पारी में सबसे पहले कप्तान कुनाल चंदेला को आउट किया. वे 72 रन बनाने के बाद एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद शमी ने निचले क्रम में अभय नेगी (28), जन्मेजय जोशी (4) और राजन कुमार (0) को आउट किया. जोशी और राजन दोनों को उन्होंने लगातार दो गेंद पर रवाना किया. इनके विकेट उन्होंने पहली पारी में भी लिए थे. शमी ने उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में 75 रन देकर सात विकेट लिए.

शमी के अलावा किन बॉलर्स को मिले विकेट

 

शमी के चार और आकाश दीप व इशान पोरेल के दो-दो विकेटों से बंगाल ने उत्तराखंड को दूसरी पारी में 265 रन पर समेट दिया. इससे बंगाल को जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य मिला. पहली पारी में बंगाल ने 323 रन बनाए थे जबकि उत्तराखंड की पारी 213 रन तक चली थी.

मोहम्मद शमी-अगरकर के बीच सेलेक्शन पर क्या बहस हुई

 

शमी ने भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर पिछले दिनों चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को घेरा था. उन्होंने कहा कि अगर वह फिट नहीं हैं तो फिर रणजी ट्रॉफी में कैसे खेल रहे हैं. इस पर अगरकर ने 17 अक्टूबर को एक टीवी चैनल के इवेंट में दोहराया था कि शमी फिटनेस की वजह से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने कहा था, ‘अगर शमी यहां होते तो मैं उन्हें जवाब देता. मैंने उनसे कई बार बात की है. पिछले छह से आठ महीनों में हमें पता चला कि वह फिट नहीं थे. वह इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने के लिए फिट नहीं थे.’

इसके बाद शमी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सेलेक्टर्स को जो कहना है कहने दो. लोगों को उनका प्रदर्शन तो दिख ही रहा है.

कौन हैं पाकिस्तानी हमलों में जान गंवाने वाले तीन अफगानिस्तान क्रिकेटर्स

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share