महाराष्ट्र के लिए पहले मैच में फ्लॉप निकले पृथ्वी शॉ, रणजी ट्रॉफी सीजन का शून्य से किया आगाज, 18 रन पर आधी टीम लौटी पवेलियन

Prithvi Shaw flopped - भारत में रणजी ट्रॉफी के 2025-26 सीजन के आगाज में पृथ्वी शॉ फ्लॉप निकले और सिर्फ चार गेंद में बिना रन बनाए चलते बने.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Prithvi Shaw, Sanju Samson

पृथ्वी शॉ

Story Highlights:

पृथ्वी शॉ पहले रणजी मैच में निकले फ्लॉप

पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र के लिए नहीं खोल सके खाता

भारत में रणजी ट्रॉफी के 2025-26 सीजन का आगाज अब हो चुका है. इसके पहले मैच में मुंबई से शिफ्ट होकर महाराष्ट्र की टीम में शामिल होने वाले पृथ्वी शॉ फ्लॉप निकले. शॉ जैसे ही महाराष्ट्र के लिए रणजी सीजन का आगाज करने मैदान में आए तो संजू सैमसन वाली केरल टीम के सामने वह सिर्फ चार गेंद तक ही टिक सके. पृथ्वी शॉ सिर्फ चार गेंद में बिना रन बनाए चलते बने और महाराष्ट्र के लिए उनका रणजी ट्रॉफी सीजन आसान नहीं रहा.

पृथ्वी शॉ को किसने आउट किया ?

रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन का आगाज 15 अक्टूबर से हुआ. इसके पहले मैच में केरल के त्रिवेंद्रम मैदान में महाराष्ट्र की टीम खेलने उतरी. मुंबई की टीम से मौका नहीं मिलने पर पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र की टीम का रुख किया लेकिन उनके लिए बेहतरीन आगाज नहीं कर सके. शॉ मैदान में बल्लेबाजी करने आए तो सिर्फ चार गेंद ही खेल सके और एक भी रन नहीं बना सके. उनको केरल के एडी निधीश ने शून्य पर चलता कर दिया. जिससे शॉ का रणजी सीजन का आगाज फ्लॉप हो गया.

शॉ ने पिछली पारी मे ठोका था शतक

पृथ्वी शॉ की बात करें तो इससे पहले लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र के लिए अभ्यास मैच खेलते हुए शानदार शतक ठोका था. मुंबई के खिलाफ अभ्यास मैच में शॉ ने सेंचुरी लगाई लेकिन पहले ही मेन मैच में उनका बल्ला खामोश रहा. अब शॉ दूसरी पारी में फिर से ओपनिंग में मौका मिलने पर बल्ले से वापसी करना चाहेंगे.

18 रन में महाराष्ट्र के गिरे 5 विकेट

वहीं शॉ के अलावा महाराष्ट्र के अन्य बैटर अर्शिन कुलकर्णी भी शून्य पर चलते बने तो सिद्धेश वीर भी खाता नहीं खोल सके. इस तरह तीन बल्लेबाजों के खाता नहीं खोलने से महाराष्ट्र के एक समय 18 रन पर पांच विकेत गिर गए. इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने जलज सक्सेना के साथ मिलकर पारी को संभाल. जिससे महाराष्ट्र की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर ही खबर लिखे जाने तक 81 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI टेस्ट सीरीज के बाद किसे मिला इम्पैक्ट प्लेयर का मेडल? VIDEO वायरल

रोहित-विराट सहित टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भरी उड़ान, जानें पूरा शेड्यूल ?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share