KL Rahul Out Video : भारत में जारी रणजी ट्रॉफी सीजन के लीग स्टेज मुकाबले में केएल राहुल पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके. कर्नाटक के लिए राहुल फिफ्टी जड़ने के बाद एक समय सेट नजर आ रहे थे, लेकिन तभी लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बरार ने जादुई गेंद फेंककर उनका मिडिल स्टंप उखाड़ दिया. इसके चलते वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और 59 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राहुल के आउट होने का यही वीडियो बीसीसीआई ने पोस्ट किया है.
ADVERTISEMENT
पंजाब ने पहले खेलते हुए कितने रन बनाए ?
पंजाब की टीम मोहाली के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उनके सलामी बल्लेबाज अभिजीत गर्ग ने 81 रन की पारी खेली. इसके बाद इमनजोत सिंह चहल ने 83 रन बनाए. इन पारियों की बदौलत पंजाब ने पहली पारी में 309 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं कर्नाटक के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट विद्याधर पाटिल ने झटके.
सैमसन की खराब फॉर्म पर बचपन के कोच का बयान, जानें इशान किशन को लेकर क्या कहा
केएल राहुल का उखड़ा मिडिल स्टंप
पंजाब की पहली पारी के बाद दूसरे दिन केएल राहुल कर्नाटक के लिए ओपनिंग करने आए. राहुल ने एक छोर संभाले रखा और 59 रन की पारी खेली. पारी के 28वें ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बरार गेंदबाजी करने आए. हरप्रीत की चौथी गेंद पर राहुल पूरी तरह चकमा खा गए और उनका मिडिल स्टंप उखड़ गया. इसके चलते कर्नाटक को 119 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. राहुल 87 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 59 रन बनाकर आउट हुए. हरप्रीत की इसी जादुई गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कर्नाटक के लिए राहुल के बाद सबसे ज्यादा 46 रन मयंक अग्रवाल ने बनाए, जबकि कप्तान देवदत्त पडिक्कल सिर्फ नौ रन ही बना सके. खबर लिखे जाने तक कर्नाटक की टीम छह विकेट पर 234 रन बना चुकी थी. अब कर्नाटक की कोशिश पहली पारी में पंजाब की बढ़त खत्म कर आगे बढ़त बनाने की होगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 विवाद और भारत-पाकिस्तान विवाद पर श्रीलंका ने तोड़ी चुप्पी
ADVERTISEMENT










