3 मैच में दूसरा दोहरा शतक! कर्नाटक के बल्लेबाज का रणजी ट्रॉफी में धमाल जारी, सनराइजर्स ने बिना खिलाए IPL 2026 के लिए किया है रिटेन

कर्नाटक के युवा बल्लेबाज आर स्मरण का रणजी ट्रॉफी 2025-26 में शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने तीन मैच और चार पारियोें में दूसरा दोहरा शतक लगा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

r smaran

Story Highlights:

आर स्मरण ने चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 227 रन की पारी खेली.

आर स्मरण के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हो चुके हैं.

आर स्मरण को आईपीएल 2026 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कर्नाटक के बल्लेबाज आर स्मरण ने दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने हुब्बली में ग्रुप बी के मुकाबले में चंडीगढ़ के खिलाफ 227 रन की नाबाद पारी खेली. यह आर स्मरण का इस सीजन में दूसरा दोहरा शतक रहा. उनकी इस पारी से कर्नाटक ने आठ विकेट पर 547 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. स्मरण के अलावा करुण नायर ने 95, श्रेयस गोपाल ने 62 और शिखर शेट्टी ने 59 रन बनाए थे.

'विराट कोहली की कप्तानी में बनते थे बड़े स्कोर', पूर्व क्रिकेटर का गंभीर पर हमला

22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज स्मरण जब बल्लेबाजी को उतरे तब कर्नाटक की टीम तीन विकेट पर 64 रन के स्कोर पर जूझ रही थी. उन्होंने नायर के साथ 119 रन की साझेदारी की. इससे कर्नाटक की टीम मुकाबले में वापसी हुई. नायर के आउट होने के बाद स्मरण ने एक छोर थाम लिया और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 343 गेंद में 15 चौकों व एक छक्के की मदद से दोहरा शतक पूरा किया. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका कुल तीसरी डबल सेंचुरी रही.

आर स्मरण 12 मैच मे ठोक चुके तीन डबल सेंचुरी

 

स्मरण ने पिछले सीजन कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. अभी तक 12 मैच इस फॉर्मेट में खेले हैं और कुल चार शतक व तीन अर्धशतक उनके नाम हैं. चार शतकों में से तीन तो दोहरे शतक हैं. उन्होंने पहली डबल सेंचुरी पंजाब के खिलाफ जनवरी 2025 में लगाई थी. इसके बाद नवंबर 2025 में वर्तमान सीजन के तीसरे राउंड में केरल के खिलाफ नाबाद 220 रन की पारी खेली. अब चंडीगढ़ के खिलाफ पांचवें राउंड में भी दोहरा शतक बनाया. इसमें उन्होंने 16 चौके व दो छक्के लगाए.

आर स्मरण को सनराइजर्स हैदराबाद ने किया था रिटेन

 

स्मरण को पिछले आईपीएल सीजन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने इंजरी रिप्लेसमेंट को तौर पर लिया था. हालांकि खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें आईपीएल 2026 के लिए रिटेन किया गया है. फ्रेंचाइज के इस दांव को सही कहा जा रहा है क्योंकि स्मरण को काफी प्रतिभाशाली कहा जा रहा है. उनकी टी20 में स्ट्राइक रेट 170 की है. अभी तक इस फॉर्मेट में उन्होंने छह मैच खेले हैं और एक फिफ्टी से 170 रन बनाए हैं.

केएल राहुल का बड़ा खुलासा, इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा मुश्किल है IPL

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share