Ranji Trophy: रिंकू सिंह ने टी20 के बाद रणजी में बवाल काटा, 5वें नंबर पर बरसाए रन, मुश्किल में फंसी यूपी के बने हीरो

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड के मुकाबले में रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश की तरफ से नंबर पांच पर कमाल की बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. इससे उन्होंने टीम को आंध्र के सामने मुकाबले में बनाए रखा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

rinku singh

Story Highlights:

रिंकू सिंह ने तीसरे दिन के खेल तक नाबाद 82 रन बना लिए.

यूपी की टीम पहली पारी के आधार पर आंध्र से अभी 176 रन पीछे है.

रिंकू सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड है.

एशिया कप 2025 फाइनल में चौका लगाकर भारत को विजेता बनाने वाले रिंकू सिंह ने अब रणजी ट्रॉफी 2025-26 में जबरदस्त बैटिंग से ध्यान खींचा. उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक नाबाद 82 रन बना लिए. उनकी पारी से टीम का स्कोर छह विकेट पर 294 रन हो गया जो एक समय पांच विकेट पर 178 रन था. यूपी अभी भी आंध्र से 176 रन पीछे हैं. आंध्र ने पहली पारी में 470 रन बनाए थे.

अजीत अगरकर का मोहम्मद शमी के आरोपों पर पलटवार, कहा- अगर वह फिट होते तो...

रिंकू पांचवें नंबर पर बैटिंग को उतरे और 129 गेंद खेलकर छह चौकों व दो छक्कों से 82 रन बना चुके हैं. उन्होंने आराध्य यादव (17) के साथ छठे विकेट के लिए 42 और विप्रज निगम (28) के साथ सातवें विकेट के लिए 74 रन की अटूट पार्टनरशिप की. इससे पहले अभिषेक गोस्वामी (24) को जल्दी गंवाने के बाद माधव कौशिक (54) और आर्यन जुयाल (66) के अर्धशतकों से यूपी ने एक समय एक विकेट पर 144 रन बना लिए थे. मगर आठ में तीन और 34 में चार विकेट गंवाकर टीम मुश्किल में फंस गई. तब रिंकू सहारा बने और उन्होंने एक छोर थाम लिया. 

रिंकू सिंह भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं टेस्ट

 

28 साल के रिंकू भारत के लिए वनडे और टी20 खेल चुके हैं. लेकिन अभी तक टेस्ट टीम में उनका सेलेक्शन नहीं हुआ है. 2023 के आखिर में जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका गए थे तब वह टेस्ट स्क्वॉड में रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़े थे. मगर अभी तक इस फॉर्मेट के लिए उनका नाम सेलेक्शन दायरे में भी नहीं आया है.

रिंकू सिंह का कैसा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड

 

रिंकू के नाम दो वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच हैं. फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में भी उनका जबरदस्त रिकॉर्ड है. वह इस फॉर्मेट में 50 मैच में 54.68 की औसत से 3336 रन बना चुके हैं. सात शतक और 22 अर्धशतक उनके नाम हैं. रिंकू बाकी फॉर्मेट की तरह ही टेस्ट में भी मिडिल ऑर्डर में ही खेलते हैं. इस लिहाज से जब भारतीय टेस्ट में मध्य क्रम में जगह होगी तब उन्हें आजमाया जा सकता है.

'सोशल मीडिया छोड़ दो', बांग्लादेशी खिलाड़ियों को गालियां पड़ने के बाद मिला फरमान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share