बिना रन दिए 5 बल्लेबाजों का किया शिकार, 8 विकेट के साथ खत्म की पारी, 22 साल के भारतीय के आगे नाचे बल्लेबाज

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में सर्विसेज के गेंदबाज अमित शुक्ला ने हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में आठ विकेट लेकर इतिहास रचा. उन्होंने 8 में से 5 विकेट तो बिना रन दिए ही ले लिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

amit shukla

Story Highlights:

अमित शुक्ला सर्विसेज के छठे गेंदबाज हैं जिन्होंने 8 विकेट लिए हैं.

अमित शुक्ला अंडर 19 स्तर पर पंजाब के लिए खेला करते थे.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पांचवें राउंड के मुकाबले में सर्विसेज के गेंदबाज अमित शुक्ला ने हरियाणा के खिलाफ धूम मचा दी. लाहली में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान उन्होंने 27 रन देकर आठ विकेट लिए. इनमें से पांच शिकार तो अमित शुक्ला ने बिना कोई रन दिए ही कर लिए थे. उनकी गजब की गेंदबाजी से हरियाणा की टीम पहली पारी में 111 रन पर सिमट गई. सर्विसेज की पहली पारी 205 रन तक चली थी और उसे 94 रन की बढ़त मिली. उसने दूसरी पारी में चार विकेट पर 122 रन बना लिए. उसके पास कुल 216 रन की बढ़त है.

CSK के साथ रहे खिलाड़ी ने 8वें नंबर पर उतर ठोका शतक, चौकों से ज्यादा उड़ाए छक्के

बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज शुक्ला ने पहले दिन के खेल में ही हरियाणा के पांच विकेट गिरा दिए थे. इससे मेजबान ने दिन का खेल 20 पर पांच विकेट के साथ खत्म किया था. ये सभी विकेट शुक्ला को मिले थे. उन्होंने युवराज सिंह, मयंक शांडिल्य, यशवर्धन दलाल, धीरू सिंह और निखिल कश्यप के रूप में लिए. इससे शुक्ला के पांच विकेट पूरे हुए और उनके खाते से एक भी रन नहीं गया था. सभी पांच विकेट 21 गेंद में लिए और इस दौरान लगातार पांच ओवर मेडन फेंके. दूसरे दिन उन्होंने पार्थ वत्स, कपिल हुड्डा और अंशुल कंबोज को आउट कर कुल आठ विकेट अपने नाम किए. यह फर्स्ट क्लास करियर में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा.

अमित शुक्ला सर्विसेज के लिए 8 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज

 

22 साल के अमित शुक्ला सर्विसेज के छठे ही गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में आठ विकेट लिए हैं. हालांकि 27 रन पर 8 शिकार के जरिए वह इस टीम की ओर से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बॉलर बने. शुक्ला अंडर 19 स्तर पर पंजाब के लिए खेला करते थे. सर्विसेज के लिए उनसे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जी इंदर देव, जीएस शक्तावत, एसके पोरेल, वीएम मुद्दिया और इकबाल करण ने एक पारी में आठ विकेट लिए थे. इंदर देव ने यह कमाल दो बार किया था.

IND vs SA: 'जैसी पिच थी उस पर...', पुजारा ने गंभीर की रणनीति की बखिया उधेड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share