Ranji Trophy: ऑस्ट्रेलिया से बिना खेले लौटे धुरंधर ने किया रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला, इस मुकाबले में आएगा नज़र

यशस्वी जायसवाल ने मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी 2025-26 के तीसरे राउंड के मैच में खेलने के लिए उपलब्धता जताई है. वह राजस्थान के खिलाफ मैच में खेलते दिखाई देंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Yashasvi Jaiswal (L) and captain Shubman Gill in this frame

India's Yashasvi Jaiswal (L) and captain Shubman Gill in this frame

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल ने पिछले रणजी सीजन में जम्मू कश्मीर के खिलाफ एक मैच खेला था.

यशस्वी जायसवाल हाल ही में भारतीय वनडे टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए थे.

यशस्वी जायसवाल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जोर का रिकॉर्ड है.

रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबले में यशस्वी जायसवाल खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को इस बारे में जानकारी दी है. यशस्वी जायसवाल ने दूसरे राउंड के मुकाबले के दौरान बताया कि वह मुंबई के राजस्थान के साथ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध हैं. मुंबई और राजस्थान के बीच रणजी ट्रॉफी में तीसरे राउंड का मुकाबला 1 नवंबर से जयपुर में खेला जाएगा. यह युवा बल्लेबाज हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटा है. वह भारत की वनडे स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

चौके-छक्कों की 'सुनामी', पृथ्वी शॉ ने रणजी में ठोका दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक

जायसवाल मुंबई के लिए पिछले रणजी सीजन में भी खेले थे. तब उन्होंने एक मैच खेला था जो जम्मू कश्मीर के खिलाफ था. इसमें जायसवाल 30 रन बना सके थे. हालांकि इस युवा खिलाड़ी ने पिछले रणजी सीजन के बाद मुंबई टीम को छोड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने बेहतर मौकों की संभावनाओं के चलते गोवा से खेलने की जानकारी दी थी. हालांकि कुछ महीने बाद जायसवाल ने फैसला पलट दिया और मुंबई के साथ ही बने रहने का फैसला किया. 

मुंबई का रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कैसा रहा प्रदर्शन

 

मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन की शानदार शुरुआत की. उसने पहले राउंड के मुकाबले में जम्मू कश्मीर को मात दी. दूसरे राउंड में छत्तीसगढ़ के सामने भी उसकी स्थिति मजबूत है. मुंबई में खेले जा रहे मुकाबले में अजिंक्य रहाणे के शतक और सिद्धेश लाड के अर्धशतक से मुंबई ने पहली पारी में 416 रन बनाए.

यशस्वी जायसवाल का कैसा है फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

 

जायसवाल ने अभी तक 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 56.50 की औसत से 4520 रन बनाए. 16 शतक और इतने ही अर्धशतक वह इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं. उन्होंने 2023 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही मुकाबले में शतक लगाया था.

बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खेलना किया अनिवार्य

 

बीसीसीआई ने पिछले साल कहा था कि जब भी इंटरनेशनल सीरीज न हो तब नेशनल टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में जरूर खेलें. इसके बाद पिछले सीजन में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम भी लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी खेले थे. वहीं इस सीजन में रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र के लिए दूसरे सीजन में खेल रहे हैं.

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share