यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया. जनवरी 2025 के बाद से अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए शानदार शतक जड़ दिया. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ अपने आईपीएल घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बड़ी पारी खेली. इसी के साथ मुंबई के लिए उनके नाम 1000 रणजी ट्रॉफी रन हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
पिता के किट बैग से बल्ला निकालकर खेलती थी हरमनप्रीत, फिर एक दिन...
मुंबई की पहली पारी 254 रन पर सिमटने के बाद राजस्थान ने छह विकेट पर 617 रन बनाकर अपनी पहली घोषित की. जिसके बाद दूसरी पारी में तीसरे दिन उन्होंने अर्धशतक पूरा कर लिया था. चौथे दिन यानी मंगलवार को अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए जायसवाल ने शतक पूरा किया. जायसवाल ने चौथे दिन 120 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया.
मुंबई के लिए 5वां शतक
यह शतक जायसवाल का 2019 में डेब्यू के बाद से रणजी ट्रॉफी में केवल 21 पारियों में मुंबई के लिए पांचवां शतक है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुल 17 फर्स्ट क्लास शतक लगाए हैं, जिसमें सात टेस्ट शतक शामिल हैं. 23 साल के इस खिलाड़ी ने इस पारी के दौरान 1000 रणजी ट्रॉफी रन भी पूरे किए. इसके अलावा, जायसवाल ने बीते दिन राजस्थान के टॉप स्कोरर दीपक हुड्डा को 248 रन पर आउट करके भी कमाल दिखाया था.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेंच पर बैठे रहे
जायसवाल ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट आए थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह भारतीय वनडे टीम का हिस्सा थे, जिसने ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से सीरीज़ गंवा दी थी. उन्हें तीनों मैचों के लिए बेंच पर बैठाया गया था. पिछले सीज़न के अंत में मुंबई छोड़ने और फिर वापसी करने के बाद, यह मौजूदा रणजी मैच मुंबई के लिए उनका पहला मैच है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज
जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं है. अगले महीने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेली जानी है, इसलिए जायसवाल कुछ मैच अभ्यास करना चाहते हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेली जाएगी.
प्रतिका ने वर्ल्ड कप मेडल ना मिलने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- यह भगवान की...
ADVERTISEMENT










