दिल्ली के कप्तान और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले आयुष बडोनी ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में झारखंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से बवाल काट दिया है. इस बल्लेबाज ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया है. बडोनी ने 205 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के लगाए. इस तरह दिल्ली ने पहली पारी में लीड ली और अंत में तीन अहम पाइंट्स हासिल किए. इस जीत के साथ दिल्ली अभी भी क्वार्टर फाइनल में जा सकता है क्योंकि टीम फिलहाल ग्रुप डी में 14 पाइंट्स के साथ है. हालांकि इसके लिए दिल्ली को अपने अगले दो मैच यानी की सौराष्ट्र और रेलवेज के खिलाफ मुकाबले जीतने होंगे.
ADVERTISEMENT
लैंगर को दिया क्रेडिट
बडोनी जूनियर क्रिकेट के दिनों से ही अपनी पारी के लिए जाने जाते हैं. इस दौरान उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने साल 2023 में वाका बुलाया था और ट्रेनिंग थी. ऐसे में दोहरा शतक ठोकने के बाद बडोनी ने लैंगर का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि लैंगर ने मुझे आक्रामकता को लेकर काफी कुछ सिखाया. इसे कैसे कंट्रोल करें और मैदान पर कैसे लाएं. उन्होंने मेरी ग्रिप सुधारी.
पहला दोहरा शतक
बता दें कि बडोनी ने जैसे ही अपना दोहरा शतक पूरा किया उन्होंने धमाकेदार अंदाज में जश्न मनाया. इसके लिए उन्होंने सुमित माथुर के 43 रन और सीनियर खिलाड़ी शिवम शर्मा के 33 रन को श्रेय दिया और कहा कि दोनों का सपोर्ट मेरे लिए काफी जरूरी था. बडोनी ने नंबर 4 पर ये कमाल किया. बडोनी ने कहा कि मैंने नंबर 4 पर इससे पहले दो शतक लगाए हैं, इसलिए मैं दोबारा इस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता था.
बता दें कि बडोनी को आईपीएल 2025 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन किया है. बडोनी एक ऑलराउंडर हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर भी दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह को क्रेडिट दिया है. उन्होंने कहा कि आईपीएल के बाद मैंने अपनी गेंदबाजी पर फोकस किया. वहीं बडोनी ने रिटेन होने के बाद कहा था कि इससे मुझे काफी ज्यादा आत्मविश्वास हासिल हुआ है. तीन साल लखनऊ के साथ रहना और आजादी से खेलना ये अलग बात है. बता दें कि बडोनी के इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
ये भी पढ़ें: