Ranji Trophy: 0,0,0,0,0... 29 गेंद 11 रन और दिल्ली के 5 बल्लेबाजों का डब्बा गोल, 33 साल के बॉलर ने लगातार दूसरी हैट्रिक से बरपाया कहर

दिल्ली क्रिकेट टीम बुरे हाल से गुजर रही है. पहले दो मैचों में निराशा के बाद यश धुल से कप्तानी छीनी गई थी. अब हिम्मत सिंह के पास टीम की कमान है.

Profile

Shakti Shekhawat

दीपक धपोला उत्तराखंड के तेज गेंदबाज हैं.

दीपक धपोला उत्तराखंड के तेज गेंदबाज हैं.

Highlights:

दिल्ली क्रिकेट टीम को रणजी ट्रॉफी 2023-24 के पहले तीन में से दो मैचों में शिकस्त मिली.

दिल्ली ने उत्तराखंड के खिलाफ 11 रन पर पांच विकेट गंवा दिए.

Delhi Ranji Team: रणजी ट्रॉफी 2023-24 में दिल्ली क्रिकेट की हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा. पहले राउंड के तीन मुकाबलों में खराब खेल के चलते टीम खूब आलोचनाएं झेल रही है. लेकिन टीम ने चौथे राउंड के मुकाबलों मे भी सबक नहीं लिया. उत्तराखंड के खिलाफ पहली पारी में 147 रन के मामूली स्कोर पर निपटने के बाद दूसरी पारी में उसका खेल बदतर हो गया. उसने 11 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए और आउट होने वाले बल्लेबाजों में से कोई भी खाता तक नहीं खोल सका. इन पांच में से चार विकेट तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने लिया जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी. उन्होंने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक बनाई.

 

दिल्ली ने दूसरी पारी में 4.5 ओवर यानी 29 गेंद के अंदर अपने टॉप-पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया. धपोला ने पारी की छठी गेंद पर ही अर्पित राणा को बोल्ड किया. दिल्ली के ओपनर ने छह गेंद खेली और बिना रन बनाए आउट हुए. जब वे अपना अगला ओवर लेकर आए तो पहली ही गेंद पर पूर्व कप्तान यश धुल को एलबीडब्ल्यू किया और अगली गेंद पर क्षितिज शर्मा को बोल्ड कर उन्होंने हैट्रिक पूरी की. तब दिल्ली का स्कोर बिना किसी रन के तीन विकेट था. कप्तान हिम्मत सिंह ने 10 रन जुटाए जिससे दिल्ली के खाते में रन आए.

 

हिम्मत की कप्तानी पारी

 

दूसरी तरफ से दिल्ली के विकेट गिरते रहे. देवेंद्र सिंह बोरा ने वैभव शर्मा को बोल्ड कर दिल्ली को चौथा झटका दिया. 33 साल के धपोला ने फिर वैभव कांडपाल को विकेट के पीछे आदित्य तरे के हाथों कैच कराकर 11 रन पर दिल्ली की आधी टीम समेट दी. दिल्ली को बाद में हिम्मत और लक्ष्य थरेजा ने संभाला. दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया. हिम्मत ने कप्तानी पारी खेली और शतक उड़ा दिया.

 

धपोला ने बनाई तीसरी हैट्रिक

 

धपोला ने इससे पहले पिछले मुकाबले में पुडुचेरी के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. उन्होंने देहरादून में खेले गए मुकाबले में 11 ओवर में 32 रन देकर छह विकेट लिए थे. इसमें हैट्रिक शामिल थी. वे रणजी ट्रॉफी में अभी तक तीन हैट्रिक ले चुके हैं. उन्होंने दिसंबर 2018 में भी हैट्रिक बनाई थी जो मेघालय के खिलाफ आई थी.

 

ये भी पढ़ें

AUS vs WI: मिचेल स्टार्क ने मिसाइल की तरह फेंकी यॉर्कर, वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज का अंगूठा टूटा, लंगड़ाते हुए छोड़ा मैदान, देखिए Video

IND vs ENG: केएस भरत की गलती ने भारत से छीना विकेट, जसप्रीत बुमराह ने गुस्से में पकड़ा सिर, रोहित से मांगा जवाब!
'12th Fail' डायरेक्‍टर के बेटे ने रणजी में ठोकी रिकॉर्ड चौथी सेंचुरी, 13 चौके और 4 छक्‍कों के दम पर बनाए 105 रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share