Ranji Trophy 2023-24: अजिंक्‍य रहाणे की 41 बार की चैंपियन टीम नॉकआउट में किससे टकराएगी, यहां जानें क्‍वार्टर फाइनल का पूरा शेड्यूल

Ranji Trophy Knockouts match: रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले 23 फरवरी से चार शहरों में खेले जाएंगे. जहां आठ टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टकराएगी. 

Profile

किरण सिंह

अजिंक्‍य रहाणे की मुंबई का रणजी ट्रॉफी में दबदबा है

अजिंक्‍य रहाणे की मुंबई का रणजी ट्रॉफी में दबदबा है

Highlights:

Ranji Trophy 2023-24: रणजी ट्रॉफी का लीग स्‍टेज सोमवार को खत्‍म हो गया है

Ranji Trophy quarter final: नागपुर, मुंबई, कोयंबटूर और इंदौर में खेले जाएंगे क्‍वार्टर फाइनल मैच

Ranji Trophy quarter final schedule: रणजी ट्रॉफी 2023-24 अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट का आगाज पांच जनवरी को हुआ था, जिसमें 38 टीमें मैदान पर टकराई थी. एलीट और प्‍लेट ग्रुप में सात राउंड के मैच के बाद सोमवार को लीग स्‍टेज खत्‍म हो गया. जिसके बाद एलीट ग्रुप से आठ टीमें क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची. मणिपुर और गोवा की टीम अगले सीजन के लिए फिसल कर प्‍लेट ग्रुप में चली गई है. जबकि अगले सीजन के लिए प्‍लेट ग्रुप फाइनल में पहुंचने वाली हैदराबाद और मेघालय की टीम एलीट ग्रुप में मणिपुर और गोवा की जगह लेगी.  

 

मणिपुर की टीम एलीट ग्रुप ए में सबसे आखिरी स्‍थान पर रही थीं. वो एक भी मैच नहीं जीत पाई थी. वहीं गोवा ग्रुप सी में सबसे आखिरी स्‍थान पर रही थी. अब आठ टीमों के बीच 23 फरवरी से क्‍वार्टर फाइनल में घमासान मचने वाला है.  रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला 2 मार्च से और खिताबी मुकाबला 10 मार्च से खेला जाएगा.

 

रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल का शेड्यूल

मैचटीमजगह
क्‍वार्टर फाइनल 1विदर्भ vs कर्नाटक नागपुर
क्‍वार्टर फाइनल 2मुंबई vs बड़ौदामुंबई
क्‍वार्टर फाइनल 3तमिलनाडु vs सौराष्‍ट्रकोयंबटूर
क्‍वार्टर फाइनल 4मध्‍यप्रदेश vs आंध्र प्रदेशइंदौर

मुंबई का एक बार फिर दबदबा

41 बार की चैंपियन अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) की मुंबई एक बार फिर सभी एलीट ग्रुप में सबसे प्रभावशाली टीम रही. उसने सात राउंड के बाद सबसे ज्‍यादा 37 अंक जुटाए. मुंबई ने पांच मुकाबले जीते, एक मैच ड्रॉ रहा, जबकि एक मैच गंवाया.  ग्रुप बी में आंध्र प्रदेश की टीम मुंबई के बाद दूसरे स्‍थान पर रही.


एलीट ग्रुप की टॉप दो टीमें 

एलीट ग्रुप ए में विदर्भ 33 पॉइंट के साथ टॉप पर रही, जबकि सौराष्‍ट्र 29 पॉइंट के साथ दूसरे स्‍थान पर रहा. ग्रुप सी में 28 पॉइंट के साथ टॉप पर तमिलनाडु और 27 पॉइंट के साथ कर्नाटक की टीम दूसरे स्‍थान पर रही. ग्रुप डील में 32 अंकों के साथ टॉप पर मध्‍यप्रदेश और 24 अंकों के साथ बड़ौदा की टीम दूसरे स्‍थान  पर रही. क्‍वार्टर फाइनल के मुकाबले नागपुर, मुंबई, कोयंबटूर और इंदौर में खेले जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: सरफराज खान को 2737500 गेंद खेलने के बाद टीम इंडिया में मिली जगह, तब जाकर डेब्‍यू टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के स्पिनरों को धोया

IND vs ENG: इंग्लैंड के दिग्‍गज कप्‍तान ने बेन स्‍टोक्‍स का बनाया तमाशा, बैजबॉल की सरेआम उड़ाई धज्जियां, कहा- असली टेस्‍ट बल्‍लेबाजी तो भारत ने की है

IND vs ENG: बुमराह रांची टेस्ट से बाहर तो इंग्लैंड की टेंशन दोगुनी करने आ रहा है तूफानी बल्लेबाज, चौथा टेस्ट खेलने के लिए तैयार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share