Ranji Trophy : भारत में जारी रणजी ट्रॉफी सीजन में अर्जुन तेंदुलकर वाली टीम गोवा के बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा डाला. जिससे साल 1934 से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में ऐसा दूसरी बार देखने को मिला जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने तिहरा शतक जमाया. जबकि रणजी ट्रॉफी के 90 सालों के इतिहास में पहली बार तीसरे विकेट के लिए 606 रनों की अजेय साझेदारी हुई. गोवा के लिए कश्यप बाकले और स्नेहल कौथांकर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिएय 606 रन जोड़े और दोनों बैटर्स ने तिहरा शतक जमाया. जिससे अर्जुन तेंदुलकर वाली टीम गोवा ने जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है.
ADVERTISEMENT
गोवा के लिए दो बल्लेबाजों ने ठोका तिहरा शतक
दरअसल, गोवा और अरुणांचल प्रदेश के बीच प्रोवोरिम के मैदान में मैच खेला गया. अर्जुन तेंदुलकर ने पहली पारी में पांच विकेट हॉल लिया. जिससे अरुणांचल की टीम पहली पारी में 84 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद 121 रन के स्कोर तक गोवा के दो विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले कश्यप बाकले और नंबर चार पर आने वाले स्नेहल कौथांकर ने मिलकर इतिहास रच दिया. कश्यप ने 269 गेंदों पर 39 चौके और दो छक्कों की मदद से 300 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि स्नेहल ने 215 गेंदों पर 45 चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 314 रन बनाए. इन दोनों की पारी से गोवा ने दो विकेट पर 727 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. जिससे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते रह गया.
वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते रह गया
रणजी ट्रॉफी में कश्यप और कौथांकर ने मिलकर 606 रनों की अजेय साझेदारी निभाई. जिससे वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते रह गया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे अधिक 624 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम है. इन दोनों ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में ये करिश्मा किया था.
ये भी पढ़ें
- Virat Kohli Practice: विराट कोहली दूसरे दिन ट्रेनिंग को पहुंचे, घंटेभर से ज्यादा चली बैटिंग, इन गेंदों का किया सामना, कोचिंग स्टाफ ने विकेट के पीछे से भी रखी नज़र
- IND vs AUS : रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं जाने के बावजूद थामा बल्ला, मुंबई में जमकर बहाया पसीना, क्या पर्थ टेस्ट मैच में होगी वापसी ?