आईपीएल 2024 ऑक्शन में जिस बल्लेबाज से फ्रेंचाइजियों ने मुंह फेर लिया था, उसने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में गदर मचा दिया है. तमिलनाडु ने एन जगदीशन (N jagadeesan) ने रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरी डबल सेंचुरी ठोक दी है. उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ शनिवार को छक्के के साथ अपने 200 रन पूरे किए. इससे पहले उन्होंने रेलवे के खिलाफ भी नॉटआउट 245 रन ठोके थे. आईपीएल ऑक्शन में नजरअंदाज किए जाने के बाद अब रणजी में उनका बल्ला गरज रहा है. उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 286 गेंदों पर 17 चौके 4 छक्के की मदद से 220 रन ठोक दिए हैं. उनका कोहराम इस मुकाबले में अभी भी जारी है. उनकी शानदार बैटिंग के दम पर तमिलनाडु का स्कोर 400 रन के पार पहुंच गया है.
ADVERTISEMENT
जगदीशन की जिंदगी को बदलने में एमएस धोनी (MS Dhoni) का बहुत बड़ा हाथ रहा. धोनी के कहे छह शब्दों ने उनकी जिंदगी ही बदल दी. जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल खेल चुके हैं. सीएसके से रिलीज किए जाने के बाद वो पिछला सीजन केकेआर के लिए खेले थे, मगर आईपीएल 2024 से पहले उन्हें केकेआर ने भी रिलीज कर दिया था, मगर आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले जारी 333 प्लेयर्स की लिस्ट में उनका नाम ही शामिल नहीं था.
जगदीशन को धोनी की सलाह
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि सीएसके से रिलीज होने के बाद उनकी आंखें खुल गई थी. उन्होंने कहा था कि रन पर फोकस करने से एक समय दबाव महसूस होने लगता है. ऐसे में उसके बाद उनका मुख्य फोकस खेल का लुत्फ उठाने पर रहा. जगदीशन ने बताया कि ये सलाह उन्हें धोनी से मिली थी. जब उन्होंने चेन्नई के लिए डेब्यू किया था, तो धोनी ने सिर्फ उनसे यही कहा- Make sure you enjoy your game. धोनी ने उनसे कहा था कि ये सुनिश्चित करो कि खेल का लुत्फ उठाओ.
ये भी पढ़ें :-