भारत से हार के बाद बैटर्स पर फूटा कप्तान एडन मार्करम का गुस्सा, मैच के बाद दी चेतावनी, कहा- कल इन लोगों...

ए़डन मार्करम ने कहा कि कल हम इस हार पर चर्चा करेंगे. लेकिन हमारे बैटर्स फ्लॉप रहे. गेंदबाजी, फील्डिंग में हमने अच्छा किया. लेकिन बाकी चीजें हमारे मुताकि नहीं रहीं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद सूर्यकुमार यादव को बधाई देते एडन मार्करम

Story Highlights:

एडन मार्करम बैटर्स से खुश नहीं दिखे

मार्करम ने कहा कि बल्लेबाजों ने खराब खेल दिखाया

भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 में हरा दिया. टीम इंडिया ने 101 रन से जीत हासिल की और साउथ अफ्रीका को इस फॉर्मेट में सबसे छोटे स्कोर पर ढेर कर दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है. कटक के मैदान पर भारत की साउथ अफ्रीका पर ये पहली जीत है. हार्दिक पंड्या मैच के हीरो रहे जिन्होंने 59 रन की तूफानी पारी खेली.

हार्दिक पंड्या की खतरनाक वापसी, 25 गेंदों में ठोक डाली फिफ्टी

74 रन पर ढेर हो गई अफ्रीकी टीम

साउथ अफ्रीका के बैटर्स ने बेहद खराब खेल दिखाया कि पूरी टीम 74 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका का टी20 में ये सबसे छोटा स्कोर है. हार के बाद एडन मार्करम ने बैटर्स की क्लास लगाई.

अफ्रीकी कप्तान मार्करम ने कहा कि, हां, गेंदबाजी और फील्डिंग में कुछ अच्छी बातें दिखीं. मैच की शुरुआत जिस तरह हुई, वह बहुत अच्छी रही. हमने शुरू से अच्छा करने पर जोर दिया था और वह हम कर पाए. इस बात पर हमें गर्व है. बल्लेबाजी के नजरिए से ऐसा हो जाता है इस फॉर्मेट में. दुख की बात है कि पहला मैच ही ऐसा रहा, लेकिन अब इसे भूलकर आगे बढ़ना होगा. अगला मैच कुछ ही दिनों में है, फिर कोशिश करेंगे.

पिच से खुश नहीं दिखे मार्करम

मार्करम ने पिच को लेकर कहा कि, पिच थोड़ी चिपचिपी थी. गेंद पर अच्छा उछाल था और पूरी पारी में गेंद रुककर आ रही थी. 175 रन का स्कोर हम स्वीकार कर लेते. हमें लगता था कि हम इसे चेज कर लेंगे. हां, कुछ जगहों पर 10-15 रन और कम किए जा सकते थे, लेकिन फिर भी हम 175 रन से खुश थे. बस बल्ले से थोड़ा और अच्छा करना था, जो हम नहीं कर पाए. आजकल टी20 में समय बहुत कम मिलता है. चारों तरफ देखने और सेट होने का मौका ही नहीं मिलता. लेकिन सबसे बड़ी बात यही रही कि हम बल्ले से बेहतर नहीं खेल पाए. हम कल बातचीत करेंगे और इस फॉर्मेट में पॉजिटिव चीजों पर ध्यान देंगे.

साउथ अफ्रीका की बैटिंग की बात करें तो क्विंटन डिकॉक बिना खाता खोले आउट हो गए. कप्तान मार्करम ने 14 और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 14 रन बनाए. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 22 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बैटर कुछ नहीं कर पाया और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. भारतीय गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 2, जसप्रीत बुमराह ने 2, वरुण चक्रवर्ती ने 2, अक्षर पटेल ने 2. वहीं पंड्या और दुबे ने 1-1 विकेट लिए.

भारत ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को सबसे कम स्कोर पर ढेर कर 101 रन से जीता मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share