टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर संघर्ष करने वाले साई सुदर्शन को पुजारा का सपोर्ट, कहा - एक बार शतक...

Sai Sudarshan : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले साई सुदर्शन को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sai Sudarshan of India A, in action against Australia A

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बैटिंग के दौरान साई सुदर्शन

Story Highlights:

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर को टेस्ट

IND vs SA : नंबर तीन पर साई के पास आखिरी मौका!

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा. ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए अहम है तो एक खिलाड़ी को खुद को साबित भी करना होगा. साई सुदर्शन के बल्ले से अगर इस टेस्ट सीरीज में नंबर तीन पर बड़ी पारी नहीं आई तो फिर उनका टेस्ट करियर भी अधर में लटक सकता है. ऐसे में भारत के पूर्व नंबर तीन स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने साई को बड़ी सलाह देते हुए कहा कि एक शतक सब बदल लेगा.

चेतेश्वर पुजारा वाले नंबर तीन पर खेल रहे हैं साई सुदर्शन

चेतेश्वर पुजारा जब नंबर तीन पर खेलते हुए टेस्ट टीम से बाहर हुए तो उसके बाद शुभमन गिल इस नंबर पर आए. लेकिन गिल ज्यादा सफल नहीं रहे तो विराट कोहली के जानें से उन्होंने खुद को नंबर चार पर कर लिया. जबकि साई सुदर्शन को अब टेस्ट टीम इंडिया के भविष्य का नंबर तीन का प्रमुख बैटर माना जा रहा है. लेकिन साई सुदर्शन अभी तक प्रभावित नहीं कर सके हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने क्या कहा ?

पुजारा ने साई को लेकर जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा,

ये साई के लिए एक महत्वपूर्ण सीरीज होगी लेकिन ये युवा खिलाड़ी बहुत अच्छे से मैच्योर हो रहा है. साई ने इंग्लैंड में रन बनाए, वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी अच्छी शुरुआत की, अब बस उनको अपनी स्टार्ट को भुनाना है. उनको ये ठान कर खेलना होगा कि विकेट नहीं देना है. एक बार जैसे ही उसका पहला टेस्ट शतक आ जाएगा तो उसके बाद आत्मविश्वास से भर जाएगा और सब सही जो जाएगा.

साई सुदर्शन नंबर तीन पर अभी तक कितने रन बना चुके हैं ?

साई सुदर्शन की बात करें तो अभी तक भारत के लिए पांच टेस्ट मैचों की नौ पारियों में नंबर तीन पर वह बल्ले से सिर्फ 273 रन ही बना चुके हैं. जिसमें उनके नाम दो फिफ्टी प्लस स्कोर और 87 रन की सबसे बड़ी पारी दर्ज है. इस दौरान साई का औसत भी टेस्ट में 30.33 काफी कम है. ऐसे में साई अगर खुद को टेस्ट टीम इंडिया में की सालों तक बनाए रखना चाहते हैं तो उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों में बड़ी पारी खेलकर दिखाना होगा.

ये भी पढ़ें :- 

इशान किशन हैदराबाद छोड़कर क्यों जाना चाहेंगे मुंबई इंडियंस के पास? कैफ ने खोला बड़ा राज

IND vs SA : शुभमन गिल के तीनों फॉर्मेट खेलने पर असिस्टेंट कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - बहुत ही कम प्लेयर्स...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share