केएल राहुल को लेकर डेल स्टेन ने रखी बड़ी मांग, कहा - अगर वो नंबर-3 पर आया तो...

IND vs SA : केएल राहुल ने नंबर पांच और छह पर खेलते हुए बेहतरीन पारियां खेलीं, अब डेल स्टेन का मानना है कि ओपनिंग या नंबर तीन पर आने पर राहुल शतक भी जड़ सकते हैं।

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's captain KL Rahul adjusts the field

वनडे टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल

Story Highlights:

IND vs SA : केएल राहुल नंबर पांच और छह पर खेल रहे हैं

IND vs SA : राहुल इस समय वनडे टीम इंडिया के कप्तान हैं

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली ने पहले दो मैचों में लगातार शतक जड़े. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने नंबर चार पर आते ही दूसरे मैच में शतक जड़कर अपनी काबिलियत साबित की. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल को लेकर साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि अगर राहुल ओपनिंग या नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करेंगे तो वह भी शतक जड़ सकते हैं.

डेल स्टेन ने केएल राहुल को लेकर क्या कहा?

शुभमन गिल के न होने पर वनडे टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल नंबर छह पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. पहले वनडे में नंबर छह पर आते हुए राहुल ने 60 रन बनाए. दूसरे वनडे में नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए राहुल ने 66 रन की नाबाद पारी खेली.

डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

वो यह अच्छे से जानता है कि एक चीज़ को फिर से कैसे करना है. अगर वह नंबर तीन या ओपनिंग में बल्लेबाज़ी करता है तो मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि वह शतक जड़ सकता है. फिलहाल उसे खेलने के लिए गेंद कम मिल रही है, लेकिन वह अपने रोल को अच्छे से समझता है. पिछले दोनों मैचों में उसने शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया है.

सीरीज जीतने की दहलीज पर टीम इंडिया

33 साल के केएल राहुल अब तक भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 4053 रन दर्ज हैं. इसके अलावा 90 वनडे मैचों में राहुल के नाम 3218 रन और 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2265 रन दर्ज हैं. राहुल इस समय वनडे टीम इंडिया के कप्तान हैं और 1-1 की बराबरी पर चल रही सीरीज के अंतिम मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे. आखिरी वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के मैदान में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

'MCG पर मैं बिना कपड़ों के भागूंगा' वाले बयान पर हेडन ने दिया रिएक्शन

Ashes: मिचेल स्टार्क का जवाब नहीं, वसीम अकरम भी छूट गए पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share