दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- इस बैटर के साथ मत करो ऐसा वरना...

दिनेश कार्तिक ने वाशिंगटन सुंदर को लेकर कहा कि उनसे नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराई जा रही है. वो गेंदबाज भी शानदार हैं. ज्यादा बैटिंग के चक्कर में उनकी गेंदबाजी कहीं न फीकी पड़ जाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते वाशिंगटन सुंदर

Story Highlights:

दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है

कार्तिक ने सुंदर को लेकर सवाल उठाया है

वॉशिंगटन सुंदर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शानदार संयम दिखाया. भले ही भारत ये मैच 30 रन से हार गया और पिच बुरी तरह टूट रही थी, लेकिन सुंदर ने जिस तरह कंट्रोल के साथ बल्लेबाजी की, वो बाकी बल्लेबाजों से कहीं बेहतर थी.

केएल राहुल का बड़ा खुलासा, इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा मुश्किल है IPL

सुंदर को नंबर 3 पर रखना सही नहीं

हालांकि पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को लगता है कि सुंदर को लंबे समय तक नंबर-3 पर रखना सही नहीं होगा. तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर को टीम ने साई सुधर्शन की जगह नंबर-3 पर भेजा था क्योंकि पिच पर स्पिनरों को फायदा हो रहा था और भारत ने चार स्पिनर खिलाए थे. कार्तिक का कहना है कि अगर सुंदर को बार-बार ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा तो उन्हें बल्लेबाजी पर ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. इससे उनकी गेंदबाजी की प्रैक्टिस अपने आप कम हो जाएगी.

दोनों में एक को बेस्ट बनाना मुश्किल है

कार्तिक ने आगे कहा कि, “वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर कहां देखा जा रहा है? क्या वो गेंदबाज हैं जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं? अब अगर आप उन्हें नंबर-3 पर भेज रहे हैं तो आप ये मैसेज दे रहे हैं कि अब तुम्हें बल्लेबाजी पर बहुत ज्यादा ध्यान देना है. जैसे ही वो नेट्स में घंटों बल्लेबाजी करने लगेंगे, गेंदबाजी की प्रैक्टिस अपने आप कम हो जाएगी. दोनों चीजों में एक साथ बेस्ट बनना शारीरक रूप से मुश्किल है.”

कार्तिक ने आगे कहा, “साफ मैसेज ये है कि हम तुमसे बड़ी-बड़ी पारियां चाहते हैं. लंबे समय में इससे उनकी गेंदबाजी पर असर पड़ सकता है. ये बहुत नाजुक मामला है.” दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक ने सुंदर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सुंदर ने ऊपर बल्लेबाजी करते हुए जिस तरह धैर्य और समझदारी दिखाई, वो काबिल-ए-तारीफ है.

पोलॉक बोले, “उनका ऐप्लिकेशन यानी लगन बहुत अच्छी है. अभी वो धीरे-धीरे समझ जाएंगे कि नंबर-3 पर कैसी पारी खेलनी है, कब हमला करना है, कब रुककर खेलना है. उन्हें मौका मिलना चाहिए. अभी चार-पांच टेस्ट और इसी जगह खेलने दें, फिर देखते हैं क्या होता है. अगर नहीं चला तो बदलाव कर लेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे हमेशा लगता था कि वॉशिंगटन को टीम में कम मौका मिला है. बल्लेबाजी के लिहाज से उनकी मेहनत और लगन में कोई कमी नहीं है. जितना खेलेंगे, उतना और बेहतर होते जाएंगे.”

'विराट कोहली की कप्तानी में बनते थे बड़े स्कोर', पूर्व क्रिकेटर का गंभीर पर हमला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share