'कोहली, पुजारा जैसे बैटर्स का औसत भी कम...', टीम इंडिया की घर में हार के बाद हरभजन सिंह ने ये क्या कहा?

हरभजन सिंह ने भारत की साउथ अफ्रीका के सामने 0-2 हार पर कहा कि टीम अब पांच दिन का टेस्ट खेलना भूल गई है, जिससे कोहली-पुजारा जैसे दिग्गजों का औसत भी गिरा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ravindra Jadeja (2R) of India celebrates the wicket of Tony de Zorzi of South Africa with teammates during the First Test match in the series between India and South Africa

साउथ अफ्रीका से हार के बाद भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें. (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

IND vs SA : भारत को साउथ अफ्रीका से मिली बुरी हार

IND vs SA : टीम इंडिया को हरभजन सिंह ने दी बड़ी सलाह

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है. इसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार मिली तो चारों तरफ हेड कोच गौतम गंभीर की आलोचना होने लगी. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का नाम लेकर कहा कि हम पांच दिन का टेस्ट खेलना भूल गए हैं और इसके चलते कोहली व पुजारा जैसे बैटर्स का औसत भी कम हो गया है.

हरभजन सिंह ने क्या कहा ?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद हरभजन सिंह ने यूट्यूब चैनल पर कहा,

हम शायद अब पांच दिन तक टेस्ट मैच खेलना भूल गए हैं. हमें ऐसे विकेट पर खेलने की आदत हो गई है जहां दो से तीन दिन तक ही टेस्ट मैच खेले जाते हैं. इस आदत के चलते विराट कोहली, पुजारा और रहाणे जैसे बल्लेबाजों का औसत भी कम हो गया है. जो कि 50 से घटकर 35-40 का हो गया था. हमारे पुराने महान खिलाड़ी इसलिए इतने महान थे क्योंकि वो जानते थे कि टेस्ट मैच कैसे पांच दिन तक खेलना है.

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को सलाह देते हुए आगे कहा,

मेरे ख्याल से अब ये भूल जाना चाहिए कि पिछले 10 से 12 साल में क्या हुआ. इंडियन क्रिकेट की आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए बेहतर विकेटों पर खेलना शुरू करना होगा. टेस्ट क्रिकेट मे सफल होने के लिए कड़ी मेहनत और डिसिप्लिन की जरूरत होती है. पिछले कई सालों से इसकी कमी नजर आ रही है.

एक साल से टेस्ट में भारत का बुरा हाल

टीम इंडिया की बात करें तो गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टेस्ट में भारत का काफी बुरा हाल है. गंभीर की कोचिंग में बीते एक साल में टेस्ट टीम इंडिया को घर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. अब टेस्ट टीम इंडिया अगले साल अगस्त माह में श्रीलंकाई दौरे पर टेस्ट मैच खेलती नजर आएगी तो वह काफी कमियों को दूर करके वापसी करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

धोनी के घर मिलने गए विराट कोहली सहित टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी, VIDEO वायरल

टीम इंडिया की हार से गंभीर के प्लान पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, कहा - कोई एक...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share