IND vs SA : हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में रचा इतिहास, युवराज सिंह के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

IND vs SA : अहमदाबाद में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हुआ, जिसमें हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में शानदार फिफ्टी बनाकर रिकॉर्ड बनाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Hardik Pandya celebrates after scoring a half-century

फिफ्टी जड़ने के बाद हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

IND vs SA : अहमदाबाद में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का अंतिम मैच

IND vs SA : हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में बनाई फिफ्टी, युवराज सिंह के बाद दूसरे भारतीय

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के मैदान में खेला गया. टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बल्ले से इस मुकाबले में ऐसा कोहराम मचाया कि एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया. हार्दिक ने 16 गेंदों में फिफ्टी ठोकी और अब वह भारत के लिए युवराज सिंह के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे बैटर बन गए.

हार्दिक पंड्या ने कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया?

हार्दिक पंड्या की बात करें तो सूर्यकुमार यादव जब पांच रन बनाकर आउट हुए तो वह नंबर पांच पर बैटिंग करने उतरे. टीम इंडिया को 115 पर तीसरा झटका लगा, लेकिन हार्दिक ने मैदान में आते ही चौके और छक्के बरसाना शुरू कर दिए. इसका आलम यह रहा कि हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के से भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी ठोकी. इससे पहले साल 2007 में युवराज सिंह ने 12 गेंदों में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी ठोकी थी, जब उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. अब युवराज के बाद इस लिस्ट में हार्दिक का नाम जुड़ गया है.

T20I में भारत के लिए सबसे तेज़ फिफ्टी जड़ने वाले बैटर:

12 गेंद - युवराज बनाम इंग्लैंड (2007)

16 गेंद - हार्दिक बनाम साउथ अफ्रीका (2025)*

17 गेंद - अभिषेक बनाम इंग्लैंड (2025)

भारत ने कितने रन का विशाल टोटल बनाया?

वहीं मैच की बात करें तो हार्दिक ने 25 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के से 63 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने भी 42 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के से 73 रन की पारी खेली. इससे टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर बना डाला.

ये भी पढ़ें :- 

T20 WORLD CUP 2026 के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान? जानें सब कुछ

IND vs PAK के बीच होगा एशिया कप ट्रॉफी की जंग, जानें कब और कहां होगा ये मुकबला?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share