हार्दिक पंड्या इस सीरीज से टीम इंडिया में करेंगे वापसी! एशिया कप में चोट के बाद से हैं बाहर, सामने आई फिटनेस अपडेट

हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 में भारत-श्रीलंका के बीच सुपर-4 के मुकाबले से बाद से खेल नहीं रहे. उनके पैर में चोट लगी है और इसी वजह से वह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

hardik pandya

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या अभी बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं.

हार्दिक पंड्या के साउथ अफ्रीका के साथ लिमिटेड ओवर्स सीरीज तक फिट होने की उम्मीद है.

हार्दिक पंड्या का रिहैब बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में हो रहा है.

सुपरस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 के बाद से खेल दूर हैं. उनके पैर में चोट है और इसकी वजह से क्रिकेट नहीं खेल पा रहे. हार्दिक पंड्या नवंबर के आखिर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज से वापसी कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अभी कम से कम एक महीने के लिए उन्हें खेल से दूर रहना पड़ेगा. 

रोहित की जगह लेने की तैयारी कर रहे जायसवाल, बैटिंग कोच ने बताई प्लानिंग

हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 में सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए चोट लगी थी. इसकी वजह से वह उस मैच में एक ही ओवर फेंक सके थे. इसके बाद फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाए थे. तब खुलासा हुआ था कि हार्दिक चोटिल हैं. बताया गया कि क्वाड्रिशेप्स इंजरी के चलते इस ऑलराउंडर को कम से कम दो महीने तक खेल से दूर रहना होगा. 

हार्दिक पंड्या कब और किस सीरीज से करेंगे वापसी

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि हार्दिक को सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. वह अगले चार सप्ताह बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रहेंगे. बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में वह रिहैब शुरू कर चुके हैं. वह पिछले सप्ताह बेंगलुरु चले गए थे. हालांकि कुछ दिन पहले दीवाली के चलते ब्रेक लेकर घर गए थे. अब 23 अक्तूबर से उन्होंने दोबारा ट्रेनिंग शुरू किया. माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के साथ नवंबर में होने वाली सीरीज तक वह फिट हो सकते हैं. 

हार्दिक पंड्या चोट की वजह से नहीं जा सके ऑस्ट्रेलिया

 

हार्दिक को चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया से बाहर रहना पड़ा. यहां पर भारतीय टीम अभी तीन वनडे की सीरीज खेल रही है. इसके बाद अक्तूबर के आखिरी सप्ताह से पांच टी20 की सीरीज खेली जाएगी.

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से घरेलू सीरीज के बाद जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ भी वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 होना है जो भारत व श्रीलंका में होगा. इस लिहाज से आने वाले छह महीने काफी अहम रहेंगे. भारतीय टीम चाहेगी कि इस दौरान हार्दिक पूरी तरह से फिट रहे हैं और खेलें. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे ODI में कैसा होगा मौसम, सामने आई वेदर रिपोर्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share