भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से फटकार पड़ी है. साथ ही एक डीमेरिट पॉइंट भी मिला है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे से ठीक पहले आईसीसी की तरफ से यह जानकारी दी गई. हर्षित राणा को रांची में खेले गए पहले वनडे के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में इशारा करने के चलते यह सजा दी गई है. यह आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, DDCA से किया कंफर्म
आईसीसी ने बताया कि हर्षित ने अपने बर्ताव से आचार संहिता के आर्टिकल 2.5 को तोड़ा. यह नियम भाषा, एक्शन या इशारों का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज को भड़काने से जुड़ा है. हर्षित का यह कृत्य लेवल एक के तहत आता है. उनका यह 24 महीनों में पहला अपराध था. लेवल 1 के तहत कम से कम सजा औपचारिक फटकार और अधिकतम सजा मैच फीस में 50 फीसदी की कटौती शामिल होती है. साथ ही एक या दो डीमेरिट पॉइंट दिए जाते हैं.
हर्षित के खिलाफ मैदानी अंपायर जयरामन मदनगोपाल, सैम नोगास्की, थर्ड अंपायर रॉड टकर और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने शिकायत की थी. इसे भारतीय खिलाड़ी ने मंजूर कर लिया जिससे आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
हर्षित ने आक्रामक इशारे किस ओवर में कब और क्यों किए
हर्षित ने साउथ अफ्रीका की पारी के 22वें ओवर में ब्रेविस का विकेट लिया था. उन्होंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को डीप पॉइंट पर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया था. इसके बाद गुस्से में कुछ बोलते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने के इशारे किए थे. इससे पिछले ओवर में ब्रेविस ने हर्षित की गेंदों पर बड़े प्रहार किए थे और चौका व छक्का लगाया था.
हर्षित की गेंद पर ब्रेविस 37 रन बनाकर आउट हुए थे. उनके और मैथ्यू ब्रीत्जके के बीच अहम साझेदारी हुई थी और मेहमान टीम 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूती से आगे बढ़ रही थी.
हर्षित ने रांची वनडे में लिए थे 3 विकेट
हर्षित ने पहले वनडे में अच्छी बॉलिंग की थी. उन्होंने पहले ओवर में ही रयान रिकल्टन और क्विंटन डिकॉक के विकेट लिए थे. फिर ब्रेविस का शिकार किए. उन्होंने 10 ओवर में 65 रन पर तीन विकेट के साथ मैच खत्म किया था.
शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT









