IND vs SA : भारत से हार के बावजूद साउथ अफ्रीकी कप्तान को दो खिलाड़ियों पर गर्व, कहा - उन दोनों ने मिलकर...

IND vs SA : रांची में विराट कोहली के 52वें वनडे शतक और भारत की 17 रन की रोमांचक जीत ने साउथ अफ्रीका को चौंका दिया, जबकि मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉश की बैटिंग ने मैच को अंतिम ओवर तक रोचक बनाए रखा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli of India speaks to Aiden Markram

एडन मार्करम और विराट कोहली

Story Highlights:

IND vs SA : साउथ अफ्रीका को मिली 17 रन से हार

IND vs SA : मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉश ने बल्ले से काटा बवाल

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले मैच को 17 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसन (70) और कॉर्बिन बॉश (67) ने शानदार पारियां खेलीं, जिससे उनकी टीम बड़े टोटल के करीब पहुँच सकी और अंत तक मुकाबला बनाए रखा.

एडन मार्करम ने क्या कहा ?

भारत के सामने 349 रनों का चेज़ चुनौतीपूर्ण था. साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही और टीम 11 रन पर तीन विकेट गिरा चुकी थी, जबकि 77 रन पर चार विकेट भी खो दिए थे. इसके बावजूद टीम ने मैच को रोमांचक बनाया और अंतिम ओवर में जब 18 रन की दरकार थी, तब बॉश आउट हुए. साउथ अफ्रीका 332 रन पर रुक गई, और उसे 17 रन से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने हार के बाद कहा,

मुझे गर्व है कि मार्को और कॉर्बिन ने अंत तक फाइट जारी रखी. टॉप ऑर्डर फेल होने के बावजूद उन्होंने इतनी दूर तक खेला और मैच में बने रहे. एक समय लगा कि हम जीत भी सकते हैं. मार्को और बॉश की मौजूदगी से हमारी बैटिंग में काफी गहराई है. दोनों ने बीते कुछ सालों में बल्ले से शानदार काम किया है. हम और स्मार्ट तरीके से खेल सकते हैं.

मार्को और कॉर्बिन ने क्या किया ?

रांची वनडे में विराट कोहली (135 रन) के करियर का 52वां वनडे शतक भारत के लिए जीत की मुख्य वजह रहा. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसन ने 39 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रन बनाए. कॉर्बिन बॉश ने 51 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के से 67 रन की पारी खेली तो मैथ्यू ब्रीट्ज़्के ने भी 72 रन बनाए. हालांकि इन प्रयासों के बावजूद टीम 17 रन से हार गई. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित-गंभीर के बीच ड्रेसिंग रूम में लंबी बातचीत, सामने आए अंदर के दृश्य

IND vs SA: कोहली ने संन्यास वापस लेने पर तोड़ी चुप्पी, शतक ठोककर दिया यह जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share