IND vs SA के बीच दूसरे T20I में कैसा होगा पिच का मिजाज, क्या होगी टीम इंडिया की Playing XI? जानें सब कुछ

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा. इस पिच पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच होगा और तेज गेंदबाजों को खास मदद मिलने की उम्मीद है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur

न्यूचंडीगढ़ का मैदान

Story Highlights:

IND vs SA : न्यू चंडीगढ़ की पिच पर तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद

IND vs SA : 5 मैच की सीरीज में भारत 1-0 से आगे

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ में खेला जाना है. इस मुकबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि न्यू चंडीगढ़ के मैदान की पिच कैसी होगी और इस मैदान में पिच के हिसाब से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

न्यू चंडीगढ़ के मैदान की कैसी होगी पिच ?

न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) के मैदान पर अभी तक कोई भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. जबकि दो वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत 286 रन तो बाद में बैटिंग करते हुए टीम ने 236 रन बनाए हैं. जबकि आईपीएल के दौरान होने वाले टी20 मैचों की बात करें तो 200 से अधिक के टोटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया है. इस मैदान पर ओस का इतना प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा और तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है. यानि टीम इंडिया अगर पहले खेलते हए 200 रन बनाती है तो उसके जीतने के चांस काफी बढ़ जाएंगे. भारत पांच मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे है.

टीम इंडिया की कैसी होगी ओपनिंग ?

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो ओपनिंग में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ही खेलते नजर आएंगे. जबकि नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग करेंगे. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा का दबदबा बना रहेगा.

टीम इंडिया से किसका कट सकता है पत्ता ?

ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल की जगह हर्षित राणा खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह या अर्शदीप सिंह के कंधों पर हो सकती हैं. कुलदीप और हर्षित खेलते हैं तो फिर अर्शदीप सिंह या बुमराह में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. हर्षित राणा इस मैदान पर तेज गेंदबाजी के साथ बैटिंग में भी मदद कर सकते हैं.

टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, अक्षर पटेल/हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह/जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें :- 

यशस्वी जायसवाल का सबसे बड़ा सपना क्या है? क्रिकेटर ने खोला राज

रोहित- कोहली का हो सकता है डिमोशन, A+ कैटेगरी में शामिल हो सकते हैं गिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share