IND vs SA : कोलकाता टेस्ट से पहले टीम इंडिया से बाहर हुआ ये धुरंधर, गिल-गंभीर के मैनेजमेंट ने उठाया बड़ा कदम

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया से नीतीश कुमार रेड्डी बाहर हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Nitish Kumar Reddy (AP Photo)

नीतीश कुमार रेड्डी

Story Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से होगा टेस्ट

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा. टेस्ट टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी अब कोलकाता टेस्ट से बाहर होकर घर लौट गए हैं. गौतम गंभीर-शुभमन गिल वाले टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने उनके लिए अब एक बड़ा कदम उठाया.

नीतीश कुमार रेड्डी क्यों हुए बाहर ?

दरअसल, नीतीश कुमार रेड्डी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया में रखा गया था. लेकिन इंजरी के बाद वापस आने के बावजूद गंभीर के मैनेजमेंट ने उनको घर भेज दिया. नीतीश कुमार रेड्डी अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट नहीं बल्कि इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते नजर आ सकते हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी को क्या इंजरी थी ?

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नीतीश कुमार रेड्डी को एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे मैच के दौरान कॉर्डिसेप्स में इंजरी हुई थी. इससे वह उबर ही रहे थे कि गर्दन में भी ऐंठन हो गई. जिसके चलते रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो गए थे. लेकिन टी20 टीम इंडिया से बाद में जुड़ने के बाद उनको बाकी दो मैचों में मौका नहीं मिला.

नीतीश कुमार रेड्डी कब खेलेंगे ?

अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट से पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि उनकी जगह ध्रुव जुरेल खेलेंगे तो टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने उनको टीम से रिलीज कर दिया. जिससे अब वो घर जाने के बाद साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगए और उसके बाद वनडे टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं.

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का शेड्यूल :- 

मैच  तारीख स्थान
पहला अनौपचारिक वनडे 13 नवंबर, 2025 राजकोट
दूसरा अनौपचारिक वनडे 16 नवंबर, 2025 राजकोट
तीसरा अनौपचारिक वनडे 19 नवंबर, 2025 राजकोट

 

भारत vs साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज 2025 शेड्यूल :- 

मैच  तारीख स्थान
पहला वनडे 30 नवंबर, 2025 रांची
दूसरा वनडे 3 दिसंबर, 2025 रायपुर
तीसरा वनडे 6 दिसंबर, 2025  विशाखापत्तनम

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2026 : इशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद टीम रखेगी या नहीं? इस VIDEO से खुला राज

IND vs SA : कोलकाता में टर्निंग ट्रैक के लिए तैयार साउथ अफ्रीका, कोच ने कहा - ऐसा कुछ नहीं है जिससे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share