ADVERTISEMENT
IND vs SA, Raipur Pitch Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रायपुर के मैदान में सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाना है. इस मैच में जीत के साथ केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज जीत दर्ज करना चाहेगी, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम इसे बराबरी पर लाना चाहेगी. आइए जानते हैं कि रायपुर में टीम इंडिया ने अब तक कितने मैच खेले हैं और यहां की पिच कैसी रही है.
रायपुर में मैच इतिहास
रायपुर के मैदान में ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं और भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मुकाबला इस मैदान का दूसरा वनडे मैच होगा. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहला और पिछला वनडे मैच साल 2023 में खेला गया था. उस मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था और टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 रन बना सकी थी, जबकि भारत ने दो विकेट पर 111 रन बनाकर आठ विकेट से जीत हासिल की. भारत के लिए रोहित शर्मा ने फिफ्टी बनाई, जबकि विराट कोहली सिर्फ 11 रन ही बना सके थे.
रायपुर पिच रिपोर्ट
रायपुर की पिच काफी स्लो रहती है. पिछले वनडे मैच में कोई बड़ा स्कोर नहीं बना था. वहीं एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अधिकतम स्कोर 174 रन और दूसरी टीम ने 154 रन बनाए थे. इस हिसाब से रायपुर की पिच धीमी रहने वाली है, जिसमें शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, जबकि बाद में स्पिनर्स ही गेम को कंट्रोल करते नजर आएंगे.
सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया की बात करें तो रांची में उसने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे मैच में 17 रन से हराया था. इसके बाद दूसरे वनडे में अब टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. जबकि सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
'रोहित-विराट 28 साल के लड़कों की तरह खेल रहे', मदन लाल ने कहा - दोनों ही...
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI?
ADVERTISEMENT










