IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI? जानें किसका कटेगा पत्ता

IND vs SA :  भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI? जानें किसका कटेगा पत्ता
गावस्कर ने रांची वनडे के बाद टीम इंडिया को चेताया (Photo: ITG)

Story Highlights:

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के सामने सीरीज जीतने का मौका

IND vs SA : रायपुर वनडे में जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के मैदान में खेला जाना है. इस मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया, वहीं टीम इंडिया अब सीरीज जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरे वनडे में सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया की Playing XI कैसी होगी, चलिए डालते हैं एक नजर.

मिडिल ऑर्डर में किसका कट सकता है पत्ता?

टॉप ऑर्डर के बाद मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर की जगह पिछले मैच में नंबर चार खेलने आए ऋतुराज गायकवाड़ (सिर्फ 8 रन) फेल रहे थे. गायकवाड़ की जगह टीम इंडिया तिलक वर्मा को आजमा सकती है. लेकिन दूसरी तरफ गंभीर (मैनेजमेंट/कोचिंग स्टाफ) गायकवाड़ को एक और मौका दे सकते हैं. अगर कोई बदलाव होता है, तो फिर गायकवाड़ का पत्ता कट सकता है.

कितने ऑलराउंडर होंगे टीम का हिस्सा?

नंबर चार पर ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा, नंबर पांच पर कप्तान केएल राहुल खेलते नजर आएंगे. इसके बाद ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा टीम में बने रहेंगे. गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा निभाएंगे. जबकि स्पिन विभाग के जादूगर कुलदीप यादव भी दूसरे वनडे में खेलते नजर आएंगे.

रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे के लिए संभावित Playing XI :

अमेरिकी खिलाड़ी की फिफ्टी दुबई कैपिटल्स पर पड़ी भारी, डेजर्ट वाइपर्स की जीत

विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, DDCA से किया कंफर्म