ADVERTISEMENT
भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन घुटने टेकने पर भारतीय बल्लेबाजों को बुरी तरह लताड़ा. उन्होंने कहा कि यह परफॉर्मेंस बहुत साधारण थी, जबकि उन्हें लगा कि इस पिच पर कोई दिक्कत नहीं थी. उनकी यह आलोचना शॉन पोलक के उस कमेंट के तुरंत बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ विकेट सॉफ्ट थे और उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे विकेट समझ में आते कि अगर वे कुछ शानदार गेंदों पर आए होते.
मार्को यानसन ने रचा इतिहास, पहले बल्ले से काटा बवाल, फिर गेंदबाजी में छाए
साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर ने दर्शकों को कुछ विकेट दिखाते हुए भारत की गलती भी बताई. साउथ अफ्रीका के लगातार दबाव में बिखरने पर शास्त्री ने कहा कि यह अभी भी एक अच्छी पिच है. यह 142/7 रन बनाने के लिए पिच नहीं है. साधारण बैटिंग. भारत जरा भी खुश नहीं होगा. आपको हाथ उठाकर कहना होगा कि यह बहुत साधारण बैटिंग है.
भारतीय बल्लेबाजों का हाल
गुवाहाटी में भारतीय बैटिंग की बात करें तो साउथ अफ्रीका के 489 रन के जवाब में उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच 65 रन की पार्टनरशिप हुई थी, मगर इस पार्टनरशिप के टूटते ही पूरी पारी लड़खड़ा गई. राहुल 22 रन, साई सुदर्शन 15 रन, ध्रुव जुरेल जीरो, कप्तान ऋषभ पंत सात, रवींद्र जडेजा 10 रन बनाकर आउट हुए. वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की थी, मगर कामयाब नहीं हो पाए.
मार्को यानसन ने 48 रन पर छह विकेट लिए. उनके अलावा सिमॉन हार्मर ने तीन विकेट लिए. साउथ अफ्रीका ने भारत की पहली पारी को 201 रन पर समेट दिया और इसी के साथ गुवाहाटी टेस्ट में 288 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली. साउथ अफ्रीकी टीम कोलकाता में जीत हासिल करके पहले ही इस सीरीज में 1-0 से आगे है.
गुवाहाटी टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया, मार्को यानसन के आगे 201 रन पर ढेर
ADVERTISEMENT










